लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय के तिलक हॉस्टल में रहने वाली छात्र अंशिका गुप्ता ने बुधवार की शाम करीब 5:30 बजे अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली. हॉस्टल के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्रा ने मोबाइल पर आत्महत्या का पूरा वीडियो बनाया है. छात्रा की आत्महत्या की सूचना पर मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि 'प्रयागराज की रहने वाली अंशिका एलयू में बीएफए थर्ड ईयर की छात्रा थी. तिलक महिला छात्रावास के 10 रूम में अंशिका के अलावा दो छात्राएं और रहती थीं. एडीसीपी ने बताया कि बुधवार शाम दोनों छात्राएं शॉपिंग के लिए हजरतगंज चली गईं, जबकि अंशिका कमरे में अकेले थी. शाम करीब साढ़े पांच बजे रूम मेट छात्रा को किसी युवक ने फोन कर बताया कि 'अंशिका से झगड़ा हो गया है, वह गुस्से में आत्महत्या करने की बात कह रही है. आनन-फानन में दोनों छात्राओं ने पड़ोस के रूम में रहने वाली छात्राओं को जाकर देखने को कहा. पड़ोसी छात्राएं अंशिका के रूम पर पहुंची तो वह अंदर से बंद था. काफी प्रयास के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो रौशनदान का शीशा तोड़ा गया. भीतर अंशिका की हालत देख छात्रावास में अफरा-तफरी मच गई. दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई छात्राओं ने अंशिका को देखा तब तक अंशिका की सांसे थम चुकी थीं.'
फोरेंसिक टीम ने की जांच :छात्रावास में छात्रा के सुसाइड की सूचना मिलते ही एडीसीपी मनीषा सिंह के अलावा हसनगंज और महानगर थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई. फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच की. पुलिस को टेबल पर रखा छात्रा का फोन मिला गया. पुलिस का कहना है कि फोन पर वीडियो कॉल चल रही थी. पुलिस ने फोन को कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने छात्रा के पिता से संपर्क कर घटना के बारे में बताया. पिता से जानकारी पाकर लखनऊ में ही रहने वाले एक रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए. वहीं हॉस्टल में अंशिका के साथ रहने वाली एक छात्रा ने बताया कि अंशिका की मित्रता वाराणसी के रहने वाले एक युवक से थी. पिछले कुछ दिनों से उसके और युवक के बीच मनमुटाव चल रहा था. छात्रा के मुताबिक, बुधवार परीक्षा से लौटने के बाद अंशिका गोमती नगर इलाके में घूमने के लिए गई थी. वहां से वापस आने के बाद युवती ने आत्महत्या कर ली.