उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नगराम में खेत में मिला बीए की छात्रा का शव, पुलिस जांच में जुटी - नगराम पुलिस

म

By

Published : Dec 20, 2022, 11:57 AM IST

Updated : Dec 20, 2022, 4:56 PM IST

11:45 December 20

बातचीत करते संवाददाता अरुण चतुर्वेदी

लखनऊ : लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र (Nagaram police station) के असली गढ़ी गांव में मंगलवार सुबह बीए की छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में पड़ा मिला. शव की हालत देखकर परिवारवाले छात्रा की हत्या की आंशका जता रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस दौरान डीसीपी साउथ राहुल राज भी मौके पर पहुंचे. प्राथमिक जांच में बताया जा रहा है कि हत्या के बाद छात्रा को दूसरी जगह फेंका गया है, क्योंकि घटनास्ठल से उसकी चप्पलें और शौच के लिए ले गई पानी का डिब्बा नहीं मिला है.

पुलिस के अनुसार, नगराम थाना क्षेत्र (Nagaram police station) के असली गढ़ी गांव में मंगलवार सुबह छात्रा नैन्सी यादव का शव गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला था. ग्रामीणों ने छात्रा का शव देखा तो छात्रा के परिजनों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे छात्रा के पिता ने पुलिस को सूचना दी. नगराम पुलिस (Nagaram police) ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. छात्रा नैंसी यादव बीए 2nd ईयर में पढ़ाई कर रही थी.

छात्रा के पिता रामजी यादव (Student's father Ramji Yadav) का कहना है कि मंगलवार सुबह बेटी शौच के लिए खेत की ओर गई थी. काफी देर वापस नहीं आने पर हम लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया. इस बीच उसका शव खेत में पड़ा होने की सूचना मिली. हमें यकीन है कि मेरी बेटी ने सुसाइड नहीं किया है, उसकी हत्या की गई है. डीसीपी साउथ राहुल राज (DCP South Rahul Raj) ने बताया कि छात्रा बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. उसके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा. परिजन जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर कर आगे की जांच की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : एसजीपीजीआई में होंगी 2969 पदों पर भर्तियां, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने जारी किया आदेश

Last Updated : Dec 20, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details