उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow में बिटक्वाइन में डूबी रकम, तो बीकॉम के छात्र ने किया सुसाइड - लखनऊ छात्र ने की आत्महत्या

राजधानी लखनऊ में बीकॉम के सेंकड ईयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली. छात्र बिटकॉइन निवेश में लाखों रुपये के नुक्सान के बाद से परेशान था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

B Com Student committed suicide
B Com Student committed suicide

By

Published : Mar 3, 2023, 11:51 AM IST

लखनऊःराजधानी केसरोजनीनगर में एक बीकॉम के छात्र ने आत्महत्या कर ली. ऑनलाइन माध्यम से बिटकॉइन पर रुपये निवेश के बाद छात्र के लाखों रुपये डूब गए थे, जिसके बाद से छात्र काफी परेशान था. इसी बीच गुरुवार को उसने अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

सरोजिनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया कि क्षेत्र के कानपुर रोड स्थित सेक्टर-ई कॉलोनी निवासी स्वर्गीय0 अरविंद कुमार साहू का बेटा अंकित साहू (19) अपनी मां शांति के साथ रहता था. वह राजधानी के ही एक कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर का छात्र था. गुरुवार सुबह करीब 6 बजे अंकित अपनी मां से पढ़ाई करने की बात कहकर कमरे के अंदर चला गया और काफी देर तक बाहर नहीं निकला.

कुछ देर बाद जब उसकी मां शांति उसे चाय-नाश्ते के लिए बुलाने गई, तो कमरे के अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. अंकित ने कमरे के अंदर आत्महत्या कर ली थी. आनन फानन शांति ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना प्रभारी के अनुसार, अंकित के मोबाइल को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में ऑनलाइन बिटकॉइन निवेश से संबंधित डिटेल मिली है. छात्र ने बिटकॉइन के रूप में लाखों रुपए निवेश किए थे. बिटकॉइन में निवेश की गयी रकम डूबने के बाद वह परेशान था. हो सकता है कि डिप्रेशन के चलते छात्र ने आत्महत्या की हो. पुलिस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःMurder in Hathras : समोसा ले रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तमंचा लहराते हुए बदमाश फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details