लखनऊःविभूति खंड थाने के अंतर्गत कठौता चौराहे पर बुधवार की देर शाम को हुए गैंगवार में 3 अभियुक्तों को नामजद किया गया है. इसमें कुख्यात अपराधी कुंटू सिंह का नाम भी शामिल है. अब पुलिस कुंटू की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा रहा है. कुंटू सिंह पूर्व विधायक सर्वेश सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.
हमलावरों के लिए पुलिस की दबिश जारी
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या में कुख्यात माफिया ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू भले ही आजमगढ़ की जेल में बंद है, लेकिन जेल में रहकर ही वह अपने दुश्मनों पर हमले करवा रहा है. इस मामले में कुंटू सिंह के अलावा अखंड प्रताप और शूटर गिरधारी के नाम पर मुकदमा दर्ज हुआ है. कुंटू सिंह गिरोह के शूटरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना को 24 घंटे बीत चुके हैं. पुलिस भी सर्विलांस सेल के माध्यम से लगातार दबिश दे रही है.
कुंटू की संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर
अजीत सिंह को गैंगवार में मारने के बाद जैसे ही कुंटू सिंह का नाम सामने आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई. कुंटू सिंह जहां आजमगढ़ जेल में पूर्व विधायक की हत्या में बंद है. वहीं आजमगढ़ में प्रशासन ने उसकी एक बिल्डिंग और मकान पर बुलडोजर चलवा दिया.