लखनऊ : कलेक्टर से जूता साफ कराने वाले बयान पर भी आजम पर हो सकती है कार्रवाई
अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आजम खान पर एक बार फिर कार्रवाई हो सकती है. जिलाधिकारी से जूता साफ कराने वाले बयान को आयोग ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है.
ब्रह्मदेव राम तिवारी अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी.
लखनऊ: विवादित टिप्पणी करने को लेकर सुर्खियों में रहने वाले आजम खान पर एक बार फिर कार्रवाई हो सकती है. जिलाधिकारी से जूता साफ कराने वाले बयान को आयोग ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है. चुनाव आयोग ने आजम पर पहले से ही चुनावी कार्यक्रमों में जाने का प्रतिबंध लगा रखा है.
- समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान आजकल विवादित टिप्पणी के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं.
- उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की रामपुर से प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी.
- इसको लेकर आयोग ने संज्ञान लिया और उनके खिलाफ कार्रवाई की है.
- आजम 16 अप्रैल की सुबह 10 बजे से अगले 72 घंटे तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगे.
- आयोग ने आजम पर सोशल मीडिया पर भी बयान देने और टिप्पणी लिखने पर प्रतिबंध लगा रखा है.
- रामपुर में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान आजम खान ने इसी प्रकार से जिलाधिकारी पर टिप्पणी की थी.
- आजम खान ने कहा था कि जिला अधिकारी से आप लोग मत डरें, हमारा जिसके साथ गठबंधन है वह ऐसे अधिकारियों से जूता साफ करवाती हैं.
- आजम का इशारा बसपा प्रमुख मायावती की ओर था, आजम के इस बयान का आयोग ने संज्ञान लिया है.
- जिला निर्वाचन अधिकारी से इसकी पूरी रिपोर्ट मंगाई है, परीक्षण के बाद आजम खान पर एक और कार्रवाई आयोग द्वारा की जा सकती है.