लखनऊः सरकारी लेटर पैड व मुहर का गलत इस्तेमाल कर वैमनस्यता फैलाने और अपमानित करने के मामले में अभियुक्त पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की ओर से कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल करते हुए, आरोपों से मुक्त किए जाने की मांग की गई है. एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बरीश कुमार ने अर्जी पर सुनवाई के लिए आगामी 1 अगस्त की तिथि नियत की है.
आजम खान को इस मामले में मंगलवार को अभियोजन के दस्तावेजों की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं. सुनवाई के समय आजम खान की ओर से उनकी हाजिरी माफ करने की अर्जी के साथ-साथ, उन्हें आरोपों से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर एक अन्य अर्जी विशेष अदालत में दाखिल की गई. इस अर्जी में कहा गया है कि कथित घटना वर्ष 2014 की है, जबकि एफआईआर चार साल बाद वर्ष 2019 में हजरतगंज थाने पर दर्ज कराई गई है.