उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जैसे ही कार्यालय से बाहर हुए अखिलेश-आजम, वैसे ही अंदर दाखिल हुए नेताजी - मुलायम सिंह यादव सपा कार्यालय पहुंचे

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सपा सांसद आजम खान और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में मुलाकात की. दोनों की मुलाकात खत्म होने के साथ ही पार्टी कार्यालय में मुलायम सिंह यादव दाखिल हुए, लेकिन अखिलेश यादव और नेताजी की मुलाकात नहीं हुई.

आजम खान और अखिलेश यादव ने की मुलाकात.

By

Published : Oct 22, 2019, 7:39 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के कद्दावर सांसद आजम खान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलाकात करने पहुंचे. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के साथ-साथ कई पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल हुए. करीब 1 घंटे तक दोनों नेताओं के बीच चर्चाएं होती रहीं. इस मुलाकात के खत्म होने के साथ ही दोनों नेता कार्यालय के बाहर निकलते हैं वैसे ही नेताजी मुलायम सिंह यादव कार्यालय के अंदर दाखिल होते हैं और कार्यकर्ताओं से पार्टी के विकास पर चर्चा करते हैं.

आजम खान और अखिलेश यादव ने की मुलाकात.

आजम खान और अखिलेश यादव ने की मुलाकात

  • सपा सांसद आजम खान और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलाकात की.
  • मुलाकात के खत्म होने के बाद जैसे ही दोनों नेता कार्यालय से बाहर निकले वैसे ही नेताजी मुलायम सिंह यादव कार्यालय के अंदर दाखिल हुए.
  • कार्यकर्ता अपने बीच नेताजी को पाकर बहुत खुश हुए और नेताजी जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए.
  • इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच यह चर्चा भी हुई कि जब नेताजी को आना ही था तो अखिलेश यादव पहले ही बाहर क्यों चले गए.
  • सूत्रों के मुताबिक कार्यकर्ताओं ने नेताजी के सामने अपनी बातें रखीं.
  • नेताजी ने सभी को पार्टी को मजबूत करने के लिए तन मन से जुटने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details