स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी की पाती, जिलों में भेजे गए 3 करोड़ पत्र व 50 हजार पोस्टर
देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर योगी सरकार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास के साथ मना रही है. साथ ही राजधानी में स्वतंत्रता दिवस पर किसी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए, इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है.
सीएम योगी की पाती
By
Published : Aug 14, 2022, 4:38 PM IST
|
Updated : Aug 14, 2022, 5:01 PM IST
लखनऊः मुख्यमंत्री योगी की पाती प्रदेश में घर-घर स्वतंत्रता दिवस की अलख जगा रही है. देश की आजादी के 75वें वर्ष पर मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत प्रदेश में तीन करोड़ लोगों को पत्र भेजा गया है. साथ ही सभी 75 जिलों में इससे संबंधित 50 लाख पोस्टर भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर लगाने के लिए भेजे गए हैं.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश में 11 से 17 अगस्त तक 'स्वतंत्रता सप्ताह' और 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के रूप में मनाया जा रहा है. जिले स्तर पर प्रभात फेरी, मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक और पौधरोपण आदि कार्यक्रम हो रहे हैं. 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रदेश में साढ़े चार करोड़ घरों पर तिरंगा झंडा फहराने की योजना है. इसके लिए सरकार के कई विभागों और विभिन्न निजी संस्थाओं की ओर से झंडे का वितरण भी किया जा रहा है. इन कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में राजधानी से लेकर गांव-गांव और घर-घर उत्सव का माहौल है.
स्वतंत्रता दिवस से पहले चाक-चौबंद हुई लखनऊ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा स्वतंत्रता दिवस पर किसी तरह की कोई अनहोनी न होने पाए, इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया है. इसके अलावा सुरक्षा से जुड़े जितने उपकरण हैं उन्हें भी एक्टिव किया जा रहा है. तकरीबन पांच दर्जन सीसीटीवी कैमरों को रेलवे स्टेशन पर एक्टिव कर दिया गया है. इसके लिए एक कंट्रोल सेंटर बनाया गया है, जहां से पल-पल की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा यहां पर लगे लगेज स्कैनर को भी दुरुस्त कर दिया गया है. मेटल डिटेक्टर भी पूरी तरह एक्टिव कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए यहां आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
लखनऊ का चारबाग रेलवे स्टेशन और लखनऊ जंक्शन सुरक्षा के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है. स्वतंत्रता दिवस पर स्टेशन की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. लिहाजा, यहां पर आरपीएफ और जीआरपी के जवान पूरी तरह मुस्तैद कर दिए गए हैं. रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को लेकर सतर्कता और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है. लगातार आरपीएफ और जीआरपी के जवान रेलवे स्टेशन से लेकर पटरियों की सुरक्षा तक के लिए लगाए गए हैं. स्टेशन पर लगातार गश्त भी की जा रही है.
जीआरपी के डिप्टी एसपी संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है. लगातार आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी गई है. यहां पर हर रोज की तरह ही चेकिंग अभियान चलाकर सामान की जांच की जा रही है. मेटल डिटेक्टर और लगेज स्कैनर पर सामान को स्कैन किया जा रहा है. ट्रेनों के अंदर भी चेकिंग की जा रही है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर बारीकी से छानबीन भी हो रही है. कैमरों से भी नजर रखी जा रही है. कंट्रोल सेंटर से मॉनिटरिंग की जा रही है.