लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के तिरंगा अभियान को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने गुरूवार को ट्वीट कर कहा है कि, 'भाजपा के कार्यालय कि तिरंगों की दुकान बन गए हैं. भाजपा को यह बताना चाहिए कि झंडों पर कितना जीएसटी देना पड़ेगा.
दरअसल भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा बेचने का काम तमाम जगह पर हो रहा है लोग स्वप्रेरणा से तिरंगा खरीद रहे हैं और तमाम कार्यालयों में तिरंगा 15 से 20 रुपये में बेचे जा रहे हैं. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके भाजपा के कार्यालयों को तिरंगा की दुकान बताया. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भी एक वीडियो जारी किया है.
इसको लेकर उन्होंने कहा है कि अखिलेश सरकार में बनाए गए जनहितकारी कार्यों पर धूल न डालें. राजनीतिक विद्वेषवश सपा के समय किए गए जनहितकारी कार्यों पर धूल ना डालें. भाजपा जनता को अपनी संकीर्ण सोच और राजनीति का शिकार ना बनाएं.