उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP दफ्तर तिरंगों की दुकान, बीजेपी बताए कितना देना होगा जीएसटी: अखिलेश यादव - समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश

आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भाजपा पर जमकर हमला बोला है. सपा मुखिया ने ट्टीट कर भाजपा ऑफिस को तिरंगों की दुकान बताया है.

Etv Bharat
बीजेपी पर अखिलेश यादव का अध्यक्ष

By

Published : Aug 11, 2022, 10:18 AM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के तिरंगा अभियान को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने गुरूवार को ट्वीट कर कहा है कि, 'भाजपा के कार्यालय कि तिरंगों की दुकान बन गए हैं. भाजपा को यह बताना चाहिए कि झंडों पर कितना जीएसटी देना पड़ेगा.

दरअसल भाजपा के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा बेचने का काम तमाम जगह पर हो रहा है लोग स्वप्रेरणा से तिरंगा खरीद रहे हैं और तमाम कार्यालयों में तिरंगा 15 से 20 रुपये में बेचे जा रहे हैं. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करके भाजपा के कार्यालयों को तिरंगा की दुकान बताया. इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सैफई में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भी एक वीडियो जारी किया है.

इसको लेकर उन्होंने कहा है कि अखिलेश सरकार में बनाए गए जनहितकारी कार्यों पर धूल न डालें. राजनीतिक विद्वेषवश सपा के समय किए गए जनहितकारी कार्यों पर धूल ना डालें. भाजपा जनता को अपनी संकीर्ण सोच और राजनीति का शिकार ना बनाएं.

ये भी पढ़ें-भाजपा में और कम हुई स्वतंत्र देव सिंह की ताकत और बढ़ा खतरा!

अखिलेश यादव का ट्वीट कर लिखा कि, 'भाजपा के कार्यालय तिरंगो की दुकान बन गये हैं. भाजपा बताए झंडों पर कितना जीएसटी देना पड़ेगा? वहीं इसके बाद एक और ट्वीट कर अखिलेश यादव ने कहा कि, 'भाजपा सरकार से आग्रह है कि राजनीतिक विद्वेषवश सपा के समय किये गये जनहितकारी कार्यों पर धूल न डालें. भाजपा जनता को अपनी संकीर्ण सोच और राजनीति का शिकार न बनाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details