उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोबोटिक से होगी सफाई, 25 साल में पांच हजार किमी होगा मेट्रो नेटवर्क - लखनऊ की न्यूज

लखनऊ में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'आजादी@75 न्यू अर्बन इंडिया' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को देखने प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन और भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास पहुंचे. वहीं 'अर्बन मोबिलिटी सबमिट' के 'न्यू मेट्रो सिस्टम इन इंडिया' में बताया गया कि 25 वर्षों में मेट्रो का नेटवर्क 5000 किलोमीटर तक हो जाएगा.

यूपी में होगी रोबोटिक सफाई.
यूपी में होगी रोबोटिक सफाई.

By

Published : Oct 6, 2021, 7:19 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 8:04 PM IST

लखनऊ: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित 'आजादी @75 न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफार्मिंग अर्बन लैंडस्केप कॉन्फ्रेंस कम एक्सपो' को देखने नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन और भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास पहुंचे. इस दौरान आशुतोष टण्डन ने राधामोहन दास को नगर विकास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी दी. प्रदेश में सफाई की रोबोटिक व्यवस्था के नए आगाज का एलान भी किया.

आशुतोष टण्डन ने बताया कि एक अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन 2.0 का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. कहा कि, हमारे 16 शहरों में कूड़ा नियंत्रण संयंत्र लगे हैं. इसके अलावा कई सयंत्र लग रहे हैं. आज कई एमओयू साइन हुए हैं. आशा है इसका सुखद परिणाम आएगा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले रोबोटिक सफाई का आगाज कानपुर और प्रयागराज में होगा. उन्होंने बताया कि रोबोटिक तकनीक से सीवर के अलावा बड़े कूड़ाघरों की सफाई की जाएगी.

एक्सपो देखने पहुंचे नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन और भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास.

उन्होंने कहा कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के एक्सपो का शुभारंभ किया. पिछले कई सालों से नगर विकास में बड़े परिवर्तन हुए है. नगर विकास ने नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि जितनी चुनौतियां थीं, उनसे निपटने का प्रयास किया. उसके सुखद परिणाम सामने आए हैं. हम प्रधानमंत्री आवास योजना में अग्रणी हैं. स्मार्ट सिटी में अग्रणी हैं. सफाई और मेंटिनेंस एक चुनौती पूर्ण कार्य रहा है.

यह भी पढ़ेंः सीतापुर पहुंचे राहुल गांधी, प्रियंका के साथ लखीमपुर खीरी के लिए होंगे रवान

कहा कि, हमने उस पर भी काम किया है. हमने बड़ी कंपनियों को जोड़ा है. लेटेस्ट एक्यूमेंट से सीवर की सफाई कर रहे हैं. हम रोबोट से सफाई करा रहे हैं, कही भी मैन्युल सफाई नहीं हो रही है. प्रदेश की सड़कें गड्ढामुक्त हुईं हैं. 15 वर्षों से नहीं बनीं सड़कों का निर्माण करवाया गया है.

एक्सपो देखने पहुंचे नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन और भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहनदास.

अभी 900 किमी. तक ही है देश में मेट्रो नेटवर्क

देश भर में चल रही मेट्रो परियोजनाओं के प्रबंध निदेशकों ने लखनऊ में चल रहे 'अर्बन मोबिलिटी सबमिट' के 'न्यू मेट्रो सिस्टम इन इंडिया' में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम आजादी @75 न्यू अर्बन इंडिया के तहत आयोजित किया गया था. इस मौके पर केंद्रीय सचिव (आवास एवं शहरी मंत्रालय) दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि अभी 900 किमी मेट्रो नेटवर्क देश में है. 25 वर्षो में यह 5000 किलोमीटर तक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मेट्रो भारत में एक मास रैपिड ट्रैंज़िट सिस्टम (एमआरटीएस) के रूप में शुरू की गई थी.

मेट्रो परियोजनाओं के प्रबंध निदेशकों ने लखनऊ में चल रहे ‘अर्बन मोबिलिटी सबमिट’ के ‘न्यू मेट्रो सिस्टम इन इंडिया’ में हिस्सा लिया.

आज यह लाइट रेल, नीओ रेल, वॉटर रेल और कई विभिन्न स्वरूप में उपलब्ध है. वहीं, उत्तर प्रदेश मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव प्रदेश ने देशभर में चल रही मेट्रो परियोजनाओं के बदलाव की व्याख्या की. उन्होंने बताया कि गोरखपुर मेट्रो (लाइट मेट्रो) का कार्य जल्द ही केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद प्रारम्भ होगा. उत्तर प्रदेश मेट्रो जो कि अभी लखनऊ में संचालित है, जल्दी ही थर्ड रेल की तकनीक के साथ कानपुर व आगरा में संचालित हो जाएगी. वहीं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ व प्रयागराज में भी मेट्रो लाइट परियोजना विचाराधीन है.

Last Updated : Oct 6, 2021, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details