उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खतौली में आरएलडी को मिला आजाद समाज पार्टी का समर्थन, मदन भैया पार लगाएंगे नैया - Chandrashekhar Azad

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी ने मदन भैया को साझा प्रत्याशी (common candidate) बनाया है. राष्ट्रीय लोक दल इस सीट को वापस भाजपा से छीनकर अपने कब्जे में करना चाहती है. इसके लिए जो भी जतन पार्टी नेताओं को करने पड़ रहे हैं वे कर रहे हैं.

c
c

By

Published : Nov 15, 2022, 4:04 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी ने मदन भैया को साझा प्रत्याशी (common candidate) बनाया है. राष्ट्रीय लोक दल इस सीट को वापस भाजपा से छीनकर अपने कब्जे में करना चाहती है. इसके लिए जो भी जतन पार्टी नेताओं को करने पड़ रहे हैं वे कर रहे हैं. आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी खतौली विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी मदन भैया को समर्थन देने का एलान कर दिया है.

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (National President of Azad Samaj Party Chandrashekhar Azad) ने मंगलवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह (Rashtriya Lok Dal President Chaudhary Jayant Singh) से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खतौली विधानसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी मदन भैया को समर्थन देने की घोषणा की. राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों ने बताया कि भारतीय संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है. किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और अन्य वंचितों के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए आजाद समाज पार्टी ने खतौली उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल का समर्थन किया है. गठबंधन के उम्मीदवार को साझा रूप में चुनाव लड़ने का आजाद समाज पार्टी भी काम करेगी.

खतौली विधानसभा सीट के लिए साझा उम्मीदवार.

चंद्रशेखर ने कहा है कि आगे भी समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और आजाद समाज पार्टी मिलकर सरकार के अन्यायपूर्ण रवैये के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती के साथ हर मोर्चे पर संगठित होकर लड़ेगी. खतौली उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी के समर्थन के लिए राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (National President Jayant Chowdhary) ने उनका आभार व्यक्त किया. खतौली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 2022 के विधानसभा चुनाव में विक्रम सैनी ने ही जीत दर्ज की थी, लेकिन उन्हें दो साल की सजा के बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें : मैनपुरी उपचुनाव में रघुराज शाक्य सामने से तो शिवपाल यादव पर्दे के पीछे से कर सकते हैं BJP के लिए बैटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details