लखनऊ:आयुष्मान के मरीजों के लिए सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है. अब उनकी हर बीमारी की फ्री में जांच हो सकेगी. इसके लिए इलाज के तय पैकेज में बदलाव होगा. केंद्र सरकार इन पैकेज की कीमत बढ़ाने जा रही है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी ने राज्यों को प्रस्ताव भेज दिया है. कारण, योजना का 40 फीसदी खर्चा स्टेट गवर्नमेंट को उठाना पड़ेगा. वहीं, यूपी सरकार जल्द ही प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है.
स्टेट हेल्थ एजेंसी सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक, करीब 800 पैकेज का शुल्क बढ़ेगा. इससे मरीजों के इलाज में अड़चन नहीं आएगी. वहीं, पैकेज में बीमारी के लिहाज से जांचों का शुल्क भी जोड़ दिया जाएगा. ऐसे में जांचों का पैसा मरीजों को खर्च नहीं करना पड़ेगा. सीईओ संगीता सिंह के मुताबिक, अभी तक आयुष्मान पैकेज में रेडियोलॉजी का 5 हजार रुपये का पैकेज तय था. इसमें परिवार के सदस्य साल में एक बार जांच करा सकते थे. वहीं, आमतौर पर निजी में एमआरआई जांच 4 से 5 हजार, पेट स्कैन 10 से 15 हजार में होता है. वहीं, बीमारी के पैकेज में समस्या जुड़ने पर जांच में पैसा अड़चन नहीं बनेगा.
यह भी पढ़ें:सावधान: दोबारा हावी हो रहीं पोस्ट कोविड बीमारियां, दवाएं हो रहीं बेअसर