उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खुशखबरी! यूपी में सभी राशन कार्ड वालों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड, 31 दिसंबर तक चलेगा अभियान - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (National Food Security Act) की पात्रता सूची में शामिल शत-प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाया जाएगा. सरकार द्वारा इस अभियान को 7 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलाया जाएगा.

1
1

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 1:33 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड धारकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. इस अभियान की शुरुआत 7 नवंबर से हो चुकी है, जो 31 दिसंबर तक चलेगी. प्रदेश की योगी सरकार ने यह निर्णय राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची में सम्मिलित शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड न बनने पर लिया है.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की पात्रता सूची के 3 करोड़ 48 लाख लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक एक करोड़ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. ऐसे में शेष करीब 2 करोड़ 5 लाख लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष कैंप लगाए जाएंगे.

प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायताें एवं वार्डों के शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए निर्धारित डेट से एक दिन पहले आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कैंप का प्रचार-प्रसार किया जाएगा. साथ ही कैंप में लाभार्थियों को 'आयुष्मान ऐप' के माध्यम से स्वयं कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. वहीं, प्रत्येक ब्लाॅक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में एक नोडल टीम गठित की जायेगी जो कार्ययोजना के अनुसार अभियान का निरीक्षण करेगी.

इसके अलावा अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में शामिल करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा. इसके साथ प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा अन्य विभागों पंचायती राज विभाग एवं खाद्य एवं रसद विभाग से समन्वय स्थापित कर वार्ड, ग्रामवार, ब्लाॅकवार माइकोप्लान तैयार किया जायेगा. इन माइक्रो प्लान तिथियों कैंप में सम्बधित कार्मिकों की उपस्थिति के लिए प्रभारी चिकित्साधिकारी को उत्तरदायी बनाया गया है. इसके अलावा अभियान अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- उफ! सीएचसी में एंबुलेंस न मिलने पर बाइक पर बहन का शव बांधकर घर ले गया भाई

यह भी पढ़ें- दिल्ली की तरह गैस चैंबर बन रहे आगरा और मेरठ, आब-ओ-हवा हो रही जहरीली, एहतियात बरतने की सलाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details