लखनऊः केजीएमयू में इलाज की जगह दी जा रही तारीख पर तारीख
लखनऊ स्थित केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में आयुष्मान भारत का इलाज दिल के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. हालात ऐसे हो चले हैं कि मरीजों को लंबी-लंबी वेटिंग में रह कर के इलाज कराना पड़ रहा है.
lari cardiology centre kgmu
लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कार्डियोलॉजी के मरीजों को पिछले दो महीने से इलाज की जगह तारीख दी जा रही है. आयुष्मान का बकाया बिल भुगतान न होने के कारण आयुष्मान के मरीजों की सर्जरी नहीं हो पा रही है, ऐसे में उन्हें सर्जरी के लिए तारीख पर तारीख मिल रही है.
आयुष्मान योजना द्वारा नहीं हो रहा समय पर भुगतान
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत खर्च होने वाले रुपए का समय पर भुगतान नहीं हो पाता है, क्योंकि पैसा मिलने की पद्धति काफी जटिल है. पैसा न मिल पाने की वजह से इस योजना का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. सरकार को चाहिए कि पैसा मिलने की जटिलता को कम करे, जिससे आसानी से पैसा आ अस्पताल में आ सके.