उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः केजीएमयू में इलाज की जगह दी जा रही तारीख पर तारीख - इलाज की जगह तारीख

लखनऊ स्थित केजीएमयू के लारी कार्डियोलॉजी में आयुष्मान भारत का इलाज दिल के मरीजों को नहीं मिल पा रहा है. हालात ऐसे हो चले हैं कि मरीजों को लंबी-लंबी वेटिंग में रह कर के इलाज कराना पड़ रहा है.

etv bharat
lari cardiology centre kgmu

By

Published : Dec 11, 2019, 8:17 AM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के लारी कार्डियोलॉजी के मरीजों को पिछले दो महीने से इलाज की जगह तारीख दी जा रही है. आयुष्मान का बकाया बिल भुगतान न होने के कारण आयुष्मान के मरीजों की सर्जरी नहीं हो पा रही है, ऐसे में उन्हें सर्जरी के लिए तारीख पर तारीख मिल रही है.

केजीएमयू में नहीं मिल पा रहा आयुष्मान भारत का लाभ.
लारी में करीब 50 से अधिक मरीजों की सर्जरी बची हुई है. ऐसे में मरीजों को लंबी लंबी तारीख दे कर के रवाना किया जा रहा है. जिसकी वजह से मरीज को इलाज से वंचित रहना पड़ रहा है, तो ऐसे कई तीमारदार हैं जिनको आयुष्मान भारत से इलाज न मिलने की वजह से वे खुद अपने पैसे जोड़कर अपने मरीज का इलाज करा रहे हैं.आयुष्मान योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जाता है. केजीएमयू में अब तक योजना के तहत करीब 2000 मरीजों को इलाज उपलब्ध कराया जा चुका है. इसमें से 3 करोड़ से अधिक का बजट खर्च भी किया जा चुका है और 2 करोड़ रुपए बकाया है.
आयुष्मान योजना द्वारा नहीं हो रहा समय पर भुगतान
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएन शंखवार ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत खर्च होने वाले रुपए का समय पर भुगतान नहीं हो पाता है, क्योंकि पैसा मिलने की पद्धति काफी जटिल है. पैसा न मिल पाने की वजह से इस योजना का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. सरकार को चाहिए कि पैसा मिलने की जटिलता को कम करे, जिससे आसानी से पैसा आ अस्पताल में आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details