लखनऊः आयुष फार्मासिस्ट संघ उत्तर प्रदेश की मंगलवार को वीसी के जरिये संघ के प्रदेश अध्यक्ष अम्मार जाफ़री की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित की गई. इसमें प्रदेशभर के फार्मासिस्टों ने एकमत होकर औषधीय पौधा रोपण कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का फैसला किया.
आयुष फार्मासिस्ट संघ उत्तर प्रदेश की प्रमुख मांगें
संघ के महामंत्री देवेंद्र कुमार के मुताबिक आयुष फार्मासिस्टों की वरिष्ठता लिस्ट बनाते हुए समायोजन, कोरोना काल को देखते हुए 1,678 को मेडिकल ऑफिसर के सापेक्ष 1,678 आयुष फार्मासिस्ट के पदों का सृजन, आयुष फार्मासिस्टों की वेतन विसंगति दूर कर एलोपैथ फार्मासिस्ट के समकक्ष मानदेय, चीफ फार्मासिस्टों के पदों का सृजन प्रदेश भर में आयुष विंगों में पंचकर्म हिजामा शुरू करते हुए उपचारिकाओं की नियुक्ति, कोविड को देखते हुए आयुष फार्मासिस्ट और आयुष उपचारिकाओं की समस्त रिक्त पदों पर अविलम्ब भर्ती, इसके साथ ही आयुर्वेद, यूनानी औषधियों की गुणवक्ता के लिए प्राइवेट सेक्टर में मेडिकल स्टोर एवं औषधि निर्माणशालाओं में फार्मासिस्ट की अनिवार्य किए जाने की मांगे लंबित हैं.