लखनऊः राजकीय आयुर्वेदिक यूनानी फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष विद्याधर पाठक ने पर्यावरण दिवस के मौके पर प्रातः 5.30 बजे इन्ट्रीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम डीएम कार्यालय गोरखपुर में पेड़ लगाकर अभियान की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासनादेश 23 मई 2014 में निहित प्रावधानों के मुताबिक 25 फीसदी पदों पर मेरिट के आधार नियुक्ति की प्रतीक्षा लिस्ट जारी हो गई. आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथिक फार्मासिस्टों एवं उपचारिकाओं के रिक्त पदों पर तत्काल विभागीय नियमों के तहत भर्ती की जाए.
मांगा एलोपैथिक फार्मासिस्टों के बराबर वेतन
विद्याधर पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत आयुष फार्मासिस्टों के साथ सौतेला व्यवहार बन्द कर एलोपैथ फार्मासिस्ट के बराबर मानदेय दिया जाए. राजकीय सेवा में दोनों फार्मासिस्ट का वेतन, कार्य एवं योग्यता भी एक समान है. कर्मचारी नेता ने कहा कि आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों की निदेशालय स्तर के सेवा सम्बंधी मांग एसीपी, समायोजन स्थाईकरण ज्येष्ठता लिस्ट एवं पदोन्नति जैसी न्यायसंगत मांगों के लिए मुख्यमंत्री अपरमुख्य सचिव आयुष और उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना वाद आदेश के बाद भी निदेशालय स्तर पर लम्बित है. जिससे आयुर्वेदिक फार्मासिस्टों में रोष है.