लखनऊ: आयुष अस्पतालों में मरीजों को सभी दवाएं मुहैया कराई जाएं. मरीजों को बाहर से दवा न लिखी जाएं. इसके साथ दवाओं का उत्पादन बढ़ाया जाए. यह निर्देश आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने बुधवार शाम को टूड़ियागंज स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज और औषधि निर्माणशाला के निरीक्षण के दौरान दिए.
बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर होगी कार्रवाईः आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र - lucknow latest news
आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र ने लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज और औषधि निर्माणशाला के निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सकों को व्यवस्था में सुधार लाने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-कोरोना के 34 नए केस, नए वैरिएंट को लेकर बोले डीजी हेल्थ, घबराएं नहीं
आयुष मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में बन रहे नए भवन को भी देखा, जो कि पांच साल से बन रहा है और अभी तक काम पूरा नहीं हुआ. मंत्री ने निर्माणाधीन भवन में अधूरी वायरिंग और गंदगी की भी भरमार देखकर नाराजगी जताई. मंत्री ने प्राचार्य डॉ. प्रकाश चन्द्र सक्सेना से अधूरे भवन का कारण पूछा. इस पर प्राचार्य ने बताया कि करीब पांच से निर्माण कार्य चल रहा है. अभी भवन हस्तनांतरित नहीं किया गया है. इसके बाद मंत्री गठिया उपचार व उन्नत शोध केंद्र गए. मंत्री ने डॉक्टरों से कहा कि मरीजों को बाहर की दवाएं न लिखें. अस्पताल से ही सारी दवाएं मरीजों को उपलब्ध कराएं. बाहर से दवा लिखने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई होगी. इसके बाद मंत्री टिकैतगंज स्थित राजकीय आयुर्वेद औषधि निर्माणशाला पहुंचे. यहां दवाओं के निर्माण के बारे में जानकारी हासिल की.