लखनऊ:मेनस्ट्रीम आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन (ayush doctors association) के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शैलेंद्र योगी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी दी है. एसोसिएशन 25 प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता के साथ-साथ स्थानांतरण नीति घोषित करने, वेतन विसंगति दूर करने, 50 लाख का बीमा और मृतक आश्रितों की नियुक्ति की मांग कर रहा है.
'संक्रमित होने का बराबर खतरा'
डॉक्टर योगी ने पत्र में कहा कि कॉन्टेक्ट रेसिंग रैपिड रिस्पांस टीम को आइसोलेशन वैक्सीनेशन में भी उतना ही खतरा है जितना कि अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों को है. उन्होंने कहा कि संविदा आयुष डॉक्टरों को भी संविदा कर्मचारी एमओसीएच के बराबर वेतन दिया जाना चाहिए.
'दिया एक सप्ताह का समय'
मेनस्ट्रीम आयुष डॉक्टर्स एसोसिएशन ने पत्र में मांगें पूरी करने के लिए सरकार को एक सप्ताह का समय दिया है. पत्र में मांगों का जिक्र किया गया है. इसमें मुख्य रूप से प्रोत्साहन भत्ते के साथ-साथ सेवानिवृत्ति की आयु 70 वर्ष करने और खाली पदों पर समायोजन की मांग की गई है.
पढ़ें:corona vaccine लगवाने से बचने के लिए ड्रामे कर रहे लोग, आप भी देखें वीडियो
डीजी हेल्थ का बयान
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर बीएस नेगी ने कहा कि 25 प्रतिशत प्रोत्साहन भत्ता सिर्फ कोविड-19 मैं तैनाती पर मिलना था. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों के प्रदर्शन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि नॉन कोविड में तैनात कर्मी भी समान प्रोत्साहन भत्ते की मांग कर रहे हैं. मांगों के संदर्भ में शासन को पत्र भेजा गया है.