लखनऊः आयुर्वेद के डॉक्टर्स को सर्जरी करने की अनुमति मिलने के बाद एलोपैथी के डॉक्टर्स विरोध में नजर आए हैं. उनका कहना है कि यदि सरकार यह फैसला वापस नहीं लेती तो वह 11 दिसंबर को सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी बंद कर प्रदर्शन करेंगे.
आयुर्वेद है पुरातन चिकित्सा प्रणाली
आयुर्वेद के नोडल अधिकारी ने बताया कि आयुर्वेद प्राचीनतम चिकित्सा प्रणालियों में से एक है. वहीं अगर एलोपैथी की बात की जाए तो वह आयुर्वेद के बाद आई है. वहीं अगर आयुर्वेद की बात की जाए तो वह किसी से भी अनुमति लेने के लिए प्रतिबद्ध नहीं है. आयुर्वेद में अलग-अलग विभाग बनाए गए हैं, जिसमें लोगों का समुचित इलाज किया जाता है.
सर्जरी है हमारा अधिकार
लखनऊ के आयुष नोडल अधिकारी डॉ. राकेश ने बताया कि सर्जरी करने का उनका खुद का अधिकार है. बीएएमएस में सर्जरी के लिए उन्हें विशेष विषय का ज्ञान दिया जाता है. वहीं सर्जन बनने के लिए आयुष से एमएस भी करवाया जाता है. ऐसे में सर्जरी करने का अधिकार आयुष के डॉक्टर को भी होना चाहिए. वहीं जो एलोपैथ के डॉक्टर्स इसका विरोध कर रहे हैं यह पूर्णतया गलत है.