उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा: अयोध्या का काम रेलवे अधिकारियों के लिए बना प्रतिष्ठा का सवाल

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Inauguration Pran Pratishtha) से पहले अयोध्या का काम पूरा करना रेलवे अधिकारियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 8:00 AM IST

लखनऊ:उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट और अयोध्या जंक्शन स्टेशनों पर अगले साल जनवरी में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Inauguration Pran Pratishtha) के अवसर पर अयोध्या में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन ने इन स्टेशनों को आधुनिक सुख-सुविधा के संसाधनों से सुसज्जित करने की दिशा में काम शुरू किया है. लगातार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के रेलवे के सीनियर ऑफिसर अयोध्या का दौरा कर रहे हैं.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. अधिकारियों की फिक्र ये है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसे भी अयोध्या जंक्शन और अयोध्या कैंट स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा करने का जो टारगेट दिया गया है, उसे प्राप्त कर लिया जाए. हालांकि रेलवे के अधिकारियों की चिंता इस बात को लेकर भी है कि जो काम पूरा होने में कम से कम छह माह का समय चाहिए उसे हरहाल में डेढ़ से दो माह में पूरा करना है, जो काफी मुश्किलों (Ayodhya work becomes question of prestige) भरा है.

रेलवे के सीनियर ऑफिसर अयोध्या का दौरा कर रहे हैं

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि अयोध्या स्टेशन और अयोध्या जंक्शन पर चल रहे कार्यों का जायजा लेने के लिए नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे मुख्यालय बड़ौदा हाउस से मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (कैटरिंग) जीएम सिंह, उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण कुमार के साथ अयोध्या नगर पहुंचे. निरीक्षण के दौरान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (कैटरिंग) ने अयोध्या कैंट और अयोध्या जंक्शन स्टेशनों पर पहुंचकर रेल प्रशासन की तरफ से निर्धारित की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं के प्रबंधन की दिशा में किये जाने वाले प्रयासों की जानकारी ली.

इन सभी कार्यों को तय समयावधि में संपन्न करने की बात कही. उन्होंने यात्रियों के लिए स्वच्छ ,शुद्ध और उच्च गुणवत्तापरक खानपान की सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए इस दिशा में अपने सुझाव एवं निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान उन्होंने उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के दर्शन नगर और पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की परिधि में आने वाले कटरा स्टेशन पर पहुंचकर वहां की वस्तुस्थिति का जायजा भी लिया.

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक डॉ मनीष थपल्याल का कहना है कि अयोध्या रूट पर जो भी काम कराया जाना है उसमें काफी तेजी लाई जा रही है. हालांकि काम बहुत ज्यादा है लेकिन भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले इसे पूरा करने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है.

ड्यूटी के घंटे हुए खत्म तो ट्रेन का लोको पायलट करने चला गया आराम, खड़ी रही ट्रेन
लखनऊ. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के बाराबंकी के बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर बुधवार को अलग ही तरह का मामला सामने आया. ट्रेन लेट होने से लोको पायलट का ड्यूटी आवर खत्म हो गया. इससे लोको पायलट बीच रास्ते ट्रेन रोककर आराम करने चला गया. ट्रेन 15203 बरौनी से लखनऊ आ रही थी. यह ट्रेन करीब छह से सात घंटे देरी से चलकर बुढ़वल रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान गोरखपुर से सवार हुए लोको पायलट के डि्यूटी के घंटे बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर पूरे हो गए. ड्यूटी पूरी होने पर लोको पायलट ट्रेन से उतर गया.

इस दौरान करीब दो घंटे तक ट्रेन बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. इस मामले की जानकारी जब कंट्रोल रूम के जरिए रेलवे अधिकारी और सुरक्षा बलों को हुई तो उनके होश फाख्ता हो गए. आनन-फानन में आम्रपाली ट्रेन से दूसरा लोको पायलट भेजा गया. उसके पहुंचने के बाद ट्रेन बुढ़वल रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए रवाना हुई.

ये भी पढ़ें- यार्ड रिमॉडलिंग के चलते बदले स्टेशन से ट्रेनें चलेंगी, 12 जनवरी तक ट्रेनों के संचालन पर असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details