उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन को मिल सकती है मंजूरी - योगी सरकार की कैबिनेट बैठक

राजधानी लखनऊ में मंगलवार की शाम योगी सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन को मंजूरी मिल सकती है.

etv bharat
कैबिनेट की बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन को मिल सकती है मंजूरी

By

Published : Feb 11, 2020, 9:25 AM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम कैबिनेट बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन, नमामि गंगे परियोजना, नियुक्ति विभाग, ग्रामीण पेयजल योजना समेत कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाएंगे.

कैबिनेट बैठक में अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन को मिल सकती है मंजूरी.
बिना अनुमति के पोस्टर लगाने पर की जाएगी कार्यवाही
अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के गठन को लेकर पर्यटन विभाग के में प्रस्ताव तैयार कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक यह प्रस्ताव मंगलवार की शाम प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा. घरों की दीवारों पर पोस्टर लगाने के लिए नई नीति बनेगी. अब घरों पर पोस्टर लगाना या लगवाना दंडनीय अपराध होगा. बिना अनुमति के पोस्टर लगाने पर कार्यवाही की जाएगी. इससे जुड़ा प्रस्ताव भी कैबिनेट में लाया जाएगा.

नियुक्ति विभाग के तहसीलदार पर कार्यवाही के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
नमामि गंगे परियोजना के मार्गदर्शक सिद्धांत बदलने से जुड़ा प्रस्ताव भी योगी कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा. नियुक्ति विभाग के तहसीलदार पर कार्यवाही के प्रस्ताव को मंजूरी मिलेगी. यह प्रस्ताव फिरोजाबाद सदर तहसील के तत्कालीन तहसीलदार को दंडित करने से जुड़ा है. योगी कैबिनेट की बैठक में ग्रामीण पेयजल योजना का विभाग बदलने से जुड़ा प्रस्ताव भी लाया जाएगा.

गांव में पाइप से पेयजल आपूर्ति नीति के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
कैबिनेट में 2017-18 की सीएजी रिपोर्ट विधानसभा में रखने संबंधी प्रस्ताव भी पास होगा. हरदोई में चीनी निगम की 22 हेक्टेयर जमीन आवास विकास परिषद को देने संबंधी प्रस्ताव को भी योगी कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा गांव में पाइप से पेयजल आपूर्ति नीति के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलेगी. इसके अलावा सोनभद्र के ओबरा में नई तहसील बनाने से जुड़ा प्रस्ताव भी कैबिनेट में पास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details