उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या रामलला को शुभकामनाएं देने जाएगा लखनऊ से विशेष रथ, पैदल पूरी होगी यात्रा - भगवान श्री राम की मूर्ति

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर राजधानी लखनऊ के भक्तों में काफी उत्साह है. इसी कड़ी में अक्टूबर में राजधानी लखनऊ से विशेष रथ अयोध्या रवाना किया जाएगा. रथ को भक्तगण हाथों से खींचते हुए अयोध्या नगरी तक ले जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 29, 2023, 8:58 PM IST

लखनऊ : अयोध्या में बन रहे दिव्या व भव्य राम मंदिर को लेकर राजधानी लखनऊ के भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी उत्साह के चलते अक्टूबर में राजधानी लखनऊ से विशेष रथ अयोध्या जाएगा. इस रथ को भक्त पैदल खींचते हुए लक्ष्मण नगरी (लखनऊ) से अयोध्या ले जाएंगे. रथ में भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसे भक्तगण श्रद्धा के साथ खींचते हुए अयोध्या नगरी ले जाएंगे.

अयोध्या जाएगा लखनऊ से विशेष रथ.



श्याम प्रेमी संघ ट्रस्ट के पदाधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि लखनऊ को लक्ष्मण नगरी के रूप में जाना जाता है. ऐसे में जब अयोध्या में भव्य राम का मंदिर बन रहा है तो हम सभी भक्त लक्ष्मण नगरी की ओर से भगवान श्रीराम को भेंट चढ़ाने के लिए पैदल रथ ले जाएंगे. हमारी यात्रा 20 अक्टूबर को शुरू होगी जो कि राजधानी लखनऊ से प्रारंभ की जाएगी. 25 अक्टूबर को हम अयोध्या पहुंचेंगे जहां पर भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हमारे साथ हजारों की संख्या में भक्तगण भी अयोध्या पहुंचेंगे. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है.



यात्रा का आयोजन श्री श्याम प्रेमी संघ ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक सनातनी परिवार से यात्रा के लिए भगवान श्री राम के नाम शुभकामना पत्र व एक रुपए सहयोग के तौर पर लिया जाएगा. मनीष गुप्ता ने बताया कि यात्रा को अक्टूबर में श्री बालाजी मंदिर सेक्टर क्यू अलीगंज से प्रस्थान करेगी. प्रथम दिवस की यात्रा अलीगंज निरालानगर, 8 नंबर चौराहा, डालीगंज, आईटी चौराहा, हनुमान सेतु मंदिर, श्री खाटू श्याम मंदिर होते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे पर पहुंचेगी, जहां पर विश्राम लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : आगरा की जामा मस्जिद फिर चर्चा में आई, जानें क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details