लखनऊ : अयोध्या में बन रहे दिव्या व भव्य राम मंदिर को लेकर राजधानी लखनऊ के भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी उत्साह के चलते अक्टूबर में राजधानी लखनऊ से विशेष रथ अयोध्या जाएगा. इस रथ को भक्त पैदल खींचते हुए लक्ष्मण नगरी (लखनऊ) से अयोध्या ले जाएंगे. रथ में भगवान श्री राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी जिसे भक्तगण श्रद्धा के साथ खींचते हुए अयोध्या नगरी ले जाएंगे.
श्याम प्रेमी संघ ट्रस्ट के पदाधिकारी मनीष गुप्ता ने बताया कि लखनऊ को लक्ष्मण नगरी के रूप में जाना जाता है. ऐसे में जब अयोध्या में भव्य राम का मंदिर बन रहा है तो हम सभी भक्त लक्ष्मण नगरी की ओर से भगवान श्रीराम को भेंट चढ़ाने के लिए पैदल रथ ले जाएंगे. हमारी यात्रा 20 अक्टूबर को शुरू होगी जो कि राजधानी लखनऊ से प्रारंभ की जाएगी. 25 अक्टूबर को हम अयोध्या पहुंचेंगे जहां पर भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. हमारे साथ हजारों की संख्या में भक्तगण भी अयोध्या पहुंचेंगे. इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है.