लखनऊ: अयोध्या मामले पर फैसला आने से पहले राजधानी में भी एडीजी एसएन साहब, डीएम अभिषेक प्रकाश और लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी सहित तमाम जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने बैठक की. बैठक में उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए कई फैसले लिए. देर रात तक चली इस बैठक के बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने अयोध्या फैसले को लेकर 3 बड़े फैसले लिए हैं.
बैठक में लिए गए तीन बड़े फैसले
- शनिवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
- मॉडल शॉप और आर्म्स शॉप 9 से 10 नवंबर तक बंद रहेंगे.
- डीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि राजधानी में इंटरनेट सेवाएं बाधित नहीं होंगी.
आजमगढ़: अयोध्या के ऐतिहासिक फैसला आने की सूचना पर आजमगढ़ के बस अड्डे पर साफ तौर पर इसका असर देखा गया है. यहां के बस अड्डे पर सन्नाटा पसर गया. आजमगढ़ डिपो की लखनऊ जाने वाली लगभग 80 बसों को फैजाबाद में रोक दिया गया जिसके कारण लखनऊ जाने वाले यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
अलीगढ़ में आज रात 12 बजे से कल यानी शनिवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद रहेंगी.
अयोध्या भूमि विवाद फैसले के मद्देनजर प्रदेश भर में दो दिनों तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
अयोध्या भूमि विवाद फैसले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए सभी प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें.