लखनऊ: उत्तर प्रदेश पर्यटन निगम, अयोध्या में ऐतिहासिक दीपावलीका त्योहार मनाने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इस बार अयोध्या में दीपावली के त्यौहार पर 5 लाख 51 हजार दीपक जलाकर 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड' में नाम दर्ज कराया जाएगा. भगवान श्रीराम के मंदिर बनने की घोषणा किए जाने के बाद धार्मिक व पर्यटन के रूप में अयोध्या काफी चर्चित हो गया है. ऐसे में जिस तरह से प्रदेश सरकार इस बार अयोध्या में ऐतिहासिक दीपावली मनाने का निर्णय लिया है, निश्चित रूप से इससे अयोध्यावासी काफी खुश हैं.
दीपोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू.
अयोध्या में फिर दर्ज होगा इतिहास
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पर्यटन के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस बार अयोध्या में ऐतिहासिक 5,51000 दीपक जलाए जाएंगे, जबकि विगत वर्ष अयोध्या में चार लाख दीपक ही जलाए गए थे, जो इस बार रिकॉर्ड होगा.
संयुक्त निदेशक ने बताया कि अयोध्या की जनता भी इस अद्भुत दीपोत्सव की तैयारियों में जुटी हुई है. कुछ दीपक माटी कला बोर्ड से लिए जाएंगे. इसके साथ ही गाय के गोबर से बने दीपक के साथ-साथ कुम्हारों से भी लिए जाएंगे. अयोध्या के अनेक सामाजिक संगठन व स्थानीय लोग इस ऐतिहासिक दीपोत्सव की तैयारी में लगे हुए हैं.
5,51000 दीपकों से बनेगा विश्व रिकॉर्ड
बताते चलें कि वर्ष 2017 में प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के गठन के बाद से ही अयोध्या में ऐतिहासिक दीपावली का त्योहार मनाना शुरू किया गया था. तब से लेकर अब तक लगातार अयोध्या में दीपों की संख्या बढ़ रही है. यही कारण है कि इस बार प्रदेश सरकार 5,51000 दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाना चाहती है, जिसकी तैयारियां जोर-शोर पर चल रही हैं.