उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अयोध्या के किसानों ने अखिलेश यादव से की मुलाकात - श्री राम एयरपोर्ट

अयोध्या में बन रहे श्री राम एयरपोर्ट के लिए जिला प्रशासन जमीनों का अधिग्रहण कर रहा है. आरोप है कि इस अधिग्रहण में जिला प्रशासन स्थानीय लोगों के साथ काफी भेदभाव कर रहा है. इस बात को लेकर आज भारी संख्या में अयोध्या के किसानों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है.

अखिलेश यादव से मिले अयोध्या के किसान.
अखिलेश यादव से मिले अयोध्या के किसान.

By

Published : Nov 12, 2020, 6:45 PM IST

लखनऊ: अयोध्या में श्री राम मंदिर बनाए जाने की घोषणा के बाद से लगातार यहां पर प्रदेश सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है. इसी क्रम में एयरपोर्ट भी तैयार किया जा रहा है. अयोध्या से आए किसान रामलाल तिवारी का कहना है कि जिला प्रशासन उन लोगों पर मुकदमे दर्ज कराने की लगातार धमकी दे रहा है. जिससे किसानों का जीना मुहाल हो गया है.

किसानों ने बताया कि सड़क के एक पटरी पर जहां 80 लाख रुपये मुआवजा दिया जा रहा है. वहीं दूसरी पटरी पर 8 लाख का मुआवजा दिया जा रहा है. जोकि सरासर नाइंसाफी है. अयोध्या के गंजा, धर्मपुर, कुटिया, सवाजपुर सहित कई गांवों के किसानों ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगाई. साथ ही कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरीके से किसानों का उत्पीड़न कर रहा है. सरकार मुकदमे की धमकी देकर जमीन अधिग्रहित कर रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि किसानों की लड़ाई समाजवादी पार्टी लड़ेगी.

बताते चलें कि श्री राम मंदिर बनाए जाने की घोषणा के बाद से लगातार अयोध्या का विकास हो रहा है. इसी क्रम में एयरपोर्ट के साथ-साथ विकास कार्य भी कराए जा रहे हैं. और इन्हीं में जमीनें भी अधिग्रहित की जा रही हैं. मुआवजे को लेकर किसानों में काफी असंतोष है. आज अयोध्या के पूर्व विधायक तेज नारायण पांडे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसानों ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर अपना दर्द साझा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details