लखनऊ: राजधानी की आयशा मुनव्वर खुद एक बेहतरीन ब्लैक बेल्ट जूडोका खिलाड़ी रही हैं. उन्हें अब भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से एक अहम जिम्मेदारी दी गई है. आयशा को खेलो इंडिया के टैलेंट आईडेंटिफिकेशन प्रोग्राम के लिए नार्थ जोन जूडो जोनल कमेटी का सदस्य बनाया गया है.
यूपी सहित नार्थ जोन के आठ स्टेट में जूडो की प्रतिभा तलाशेंगी आयशा - khelo india
राजधानी की आयशा मुनव्वर खेलो इंडिया के टैलेंट आईडेंटिफिकेशन प्रोग्राम के लिए नार्थ जोन जूडो जोनल कमेटी का सदस्य बनाया गया है. वे अब जमीनी स्तर पर अपने अनुभव के आधार पर खिलाड़ियों का डाटा बेस बनाएंगी.
वर्तमान में जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की संयुक्त सचिव व यूपी जूडो एसोसिएशन की महासचिव आयशा प्रदेश की पहली महिला गैर सरकारी जूडो खिलाड़ी होंगी, जिन्हें यह जिम्मेदारी मिली है. अब उनको ग्रास रूट लेवल पर अपने अनुभव के सहारे बिना स्पर्धा कराए खिलाड़ियों का डेटा बेस बनाना होगा.
नार्थ जोन जूडो जोनल कमेटी की बनीं सदस्य
आयशा मुनव्वर की प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उनको जूडो मैट तक लाने की जिम्मेदारी होगी. आयशा यूपी के साथ हरियाणा, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर, पंजाब, दिल्ली और चंडीगढ़ में प्रतिभा की तलाश करेंगी. आयशा मुनव्वर ने अपने खेल कॅरियर में राज्य स्तर पर जूडो में आठ स्वर्ण पदक जीते हैं, जबकि चार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया. इसमें उन्होंने एक कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा उन्होंने एक राष्ट्रीय खेल में भी हिस्सा लिया है. वे एक बार इंडिया जूडो कैंप में भी हिस्सा ले चुकी हैं.