उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका, 'पहले आओ, पहले पाओ' - flats will be available on first come first serve basis

राजधानी लखनऊ में अपने घर का सपना देखने वालों के लिए आवास विकास परिषद सस्ते फ्लैट की योजना लाया है. दीपावली के मौके पर आवास विकास परिषद ने खाली फ्लैट्स को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बेचने की योजना बनाई है. इस योजना के तहत लोग 1BHK से लेकर 3BHK तक के फ्लैट्स ले सकते हैं.

लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका
लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका

By

Published : Nov 11, 2020, 6:41 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 9:24 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आवास विकास परिषद की तरफ से बनाए गए फ्लैट्स को बेचने के लिए आवास विकास परिषद एक खास योजना लेकर आया है. इस योजना के अंतर्गत फ्लैट्स खरीदने वाले लोगों को अधिकतम 15 फीसद की छूट दिए जाने की बात भी आवास विकास परिषद की तरफ से कही गई है. साथ ही यह पूरी योजना 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर लागू होगी. फ्लैट्स पसंद करके उसे बिना लाटरी के खरीदा जा सकता है.

देखें ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट....

दीवाली पर विशेष ऑफर, 'पहले आओ, पहले पाओ'
दीपावली के मौके पर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने खाली फ्लैट्स को 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बेचने की योजना बनाई है. लखनऊ के अवध विहार योजना, वृंदावन योजना एवं राजाजीपुरम सहित अन्य योजनाओं में बनाए गए अपार्टमेंट में करीब 1,500 से 2,000 फ्लैट खाली पड़े हैं.

1BHK से लेकर 3BHK तक के हैं फ्लैट्स
खाली फ्लैट 1BHK से लेकर 3BHK तक के हैं. फ्लैट्स बेचने के लिए आवास विकास परिषद ग्राहकों को 10 से 15 फीसद तक की छूट भी दे रहा है. फ्लैट के एरिया साइज के अनुसार इनकी कीमत ₹13 लाख से लेकर पौने दो करोड़ रुपये तक है. फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग सभी योजनाओं के अपार्टमेंट्स को देखकर अपनी पसंद के अनुसार और बजट के मुताबिक खरीद सकते हैं.

5 से 15 फीसद की छूट के साथ खरीद सकते हैं फ्लैट्स
आवास विकास परिषद के डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर डॉ. अनिल कुमार कहते हैं कि जो हमारी बेसिक रेट प्राइस है, उस पर हमने 10 परसेंट की छूट मैक्सिमम दी है. कुछ में पांच प्रतिशत की भी छूट है और यदि फ्लैट खरीदने वाले आवंटी लेने के बाद अगर वह 60 दिन में पूरा पैसा जमा कर देते हैं तो पांच परसेंट की और छूट उन्हें मिलेगी. इस तरह से 15 फीसद की छूट 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर फ्लैट खरीदने वाले ग्राहकों को मिल सकेगी.

लोगों का रुझान अच्छा, बिक रहे हैं फ्लैट्स
आवास विकास परिषद के डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर डॉ. अनिल कुमार कहते हैं कि काफी लोगों का फ्लैट खरीदने में रुझान देखने को भी मिल रहा है और हम लोगों ने अभी यह जो योजना शुरू की है, इसके अंतर्गत करीब 10 करोड़ रुपये तक के फ्लैट सेल कर चुके हैं.

रेडी टू मूव हैं सभी फ्लैट्स
डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अभी रेडी टू मूव में करीब 1,500 से 2,000 के आसपास फ्लैट्स हैं, जिसमें वृंदावन योजना, अवध विहार योजना, इसके साथ ही राजाजीपुरम से जुड़ी हुई मुन्नू खेड़ा योजना व बीबी खेड़ा योजना है. उनमें भी फ्लैट खाली हैं, जिन्हें बेचने की योजना है. इनमें हमने जी प्लस तीन के फ्लाइट्स अपार्टमेंट बनाएं हैं. वहां पर भी पहले लॉटरी के आधार पर फ्लैट बेचते थे, लेकिन अब 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर फ्लैट बेचे जा रहे हैं. हमारे फ्लैट्स का जो बेसिक रेट है, उसका पांच परसेंट का डिमांड ड्राफ्ट देकर अपने मनपसंद के अनुसार फ्लैट खरीदे जा सकते हैं.

ये हैं सुविधाएं
आवास विकास परिषद के सर्विस मैनेजर मृत्यंजय शुक्ला कहते हैं कि इस अपार्टमेंट में 3BHK के जो फ्लैट हैं, इनमें थ्री बेडरूम हैं. सब के साथ अटैच बाथरूम है. दो मास्टर बैडरूम है, जिसके साथ एक चिल्ड्रन बेडरूम है. दो बालकनी भी इसमें शामिल है. अगर सुविधाओं की बात है तो इसमें बैटरी बैकअप है, लाइट बैकअप के लिए जनरेटर भी है. अपार्टमेंट्स में कम्युनिटी क्लब, स्वीमिंग पूल सहित अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

राजधानी के इन अपार्टमेंट्स में खाली हैं फ्लैट्स
अरावली एनक्लेव वृंदावन योजना, एवरेस्ट एनक्लेव वृंदावन योजना, हिमालय एनक्लेव वृंदावन योजना, कैलाश एनक्लेव वृंदावन योजना, भागीरथी एनक्लेव अवध विहार योजना, मंदाकिनी एनक्लेव अवध विहार योजना, अलकनंदा एनक्लेव अवध विहार योजना, नंदिनी एनक्लेव अवध विहार योजना, गंगोत्री एनक्लेव अवध विहार योजना, बीबी खेड़ा गोकुल ग्राम योजना राजाजीपुरम, मुन्नू खेड़ा गोकुल ग्राम योजना राजाजीपुरम. इन सभी अपार्टमेंट्स में 1BHK से लेकर 3BHK व पेंटहाउस तीन श्रेणियों में बेचने के लिए रिक्त हैं. फ्लैट्स की कीमत 13 लाख रुपये से लेकर पौने दो करोड़ रुपये तक है.

रेडी टू मूव फ्लैटों के लिए 11 ने खरीदा फार्म
अपने घर का सपना साकार करने की दिशा में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद लखनऊ में रेडी टू मूव फ्लैट्स उपलब्ध करा रहा है. अवध शिल्प ग्राम में आवास विकास के कैंप में पांचवें दिन भी लोग बड़ी संख्या में जुटे. यहां फ्लैट लेने में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. शिविर में कुल 110 ग्राहक पहुंचे, जबकि 11 ने आवेदन फार्म खरीदा. मौके पर ही आवेदन पत्र के साथ पंजीकरण भी जमा करने वाले ग्राहकों को उप आवास आयुक्त लखनऊ जोन डॉ. अनिल कुमार ने आवंटन पत्र प्रदान किया. कैलाश इनक्लेव के 1.14 करोड़ रुपये के फ्लैट का फार्म बिका है.

  • आवास विकास परिषद के टोल फ्री नंबर पर फ्लैट्स की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है, जिसका नंबर-18001805333
Last Updated : Nov 11, 2020, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details