उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटियों के प्रति बढ़नी चाहिए जागरूकता, तभी होगी देश की प्रगति - सुधाकर शरण पांडेय

बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा लखनऊ में एक अवेयरनेस प्रोग्राम किया गया. इस कार्यक्रम में लगभग एक हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ.इस कार्यक्रम में डालसा, सीडब्ल्यूसी, और ज्योति केंद्र के सदस्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान

By

Published : Feb 1, 2019, 9:41 AM IST

Updated : Feb 4, 2019, 6:23 PM IST

लखनऊ: बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अवसर पर डीपीओ सुधाकर शरण पांडे ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. पाण्डे ने कहा कि हमें इस बात को समझना बेहद जरूरी है कि एक परिवार के लिए जितने बेटे जरूरी है उतनी ही बेटियां भी जरूरी हैं. उन्होने आगे कहा कि बेटियों से ही समाज का निर्माण होना है और वह समाज का एक मजबूत हिस्सा हैं.

सुधाकर शरण पांडेय,डीपीओ

कार्यक्रम में आशा ज्योति केंद्र की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने बच्चों को 181 नंबर की महत्ता, बच्चों को चाइल्ड लाइन की जानकारी देते हुए बाल अधिकार के बारे में बताया. अर्चना सिंह ने बच्चों को बताया कि यदि किसी भी बच्चे को अपने घर या स्कूल से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हो तो 181 नंबर पर कॉल कर अपनी परेशानी का हल पा सकते हैं.

Last Updated : Feb 4, 2019, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details