लखनऊ: हर साल 12 अक्टूबर को 'हॉस्पाइस एंड पैलिएटिव केयर डे' मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य असाध्य रोगों से ग्रसित रोगियों के प्रति जागरूकता फैलाना होता है. इसी सिलसिले में केजीएमयू में भी एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कई विभागों के चिकित्सकों और रेजिडेंट डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया.
लखनऊ: KGMU में असाध्य रोगों से ग्रसित लोगों के लिए निकाली गई जागरूकता रैली - केजीएमयू में जागरूकता रैली
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में शनिवार को एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का उद्देश्य असाध्य रोगों से ग्रसित रोगियों के प्रति जागरूकता फैलाना था.
केजीएमयू में निकाली गई जागरूकता रैली.
ये भी पढ़ें- कोशिश को सलामः इस दंपति की शिक्षा से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे बेटियों के कदम
डॉक्टर सरिता ने बताया कि इसी जागरूकता के उद्देश्य के साथ केजीएमयू में एक रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में कुलपति डॉक्टर मधुमती गोयल, केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार समेत कई अन्य डॉक्टर रेजिडेंट्स और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे.