लखनऊ:मिशन शक्ति के अंतर्गत आज 112 यूपी भवन में जागरूकता कार्यक्रम हुआ. इसका उद्देश्य 112-यूपी द्वारा महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने वाली सेवाओं और उनसे जुड़ी नयी योजनाएं को जन-जन तक पहुंचाने का था. महिला सुरक्षा से जुड़े इस कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्र, एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन नीरा रावत, एडीजी 112 असीम अरुण, पुलिस अधीक्षक डीजीपी मुख्यालय मोहम्मद इमरान, डीसीपी नॉर्थ शालिनी, पुलिस अधीक्षक 112 मुख्यालय अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक एमपी वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे.
महिलाओं को नवमी पर याद दिलाई शक्ति - मिशन शक्ति
यूपी के लखनऊ में आज 112 यूपी भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य 112-यूपी द्वारा महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने वाली सेवाओं और उनसे जुड़ी नयी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का था.
डीजीपी ने लोगों से मांगा सहयोग :जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने पर जोर दिया गया. इसमें घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, राह चलते बच्चियों के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए नई योजनाओं की जानकारियां दी गईं. कार्यक्रम के दौरान डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने महिलाओं और बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों के मामले पर लोगों का सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में समाज को अपराधियों का बहिष्कार करना चाहिए. एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन मीरा रावत ने ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड रेणुका मिश्रा ने महिला उत्पीड़न को लेकर शुरू किए गए इस विशेष अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के लोगों से सहयोग की अपील की. एडीजी 112 असीम अरूण ने कहा कि 112 में काॅल आने पर मुसीबत में तुरंत एक्शन लिया जा रहा है.
सीएम ने की थी मिशन की शुरुआत :बता दें कि मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ नवरात्र के प्रथम दिवस यानी 17 अक्टूबर को हुआ था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान की शुरुआत की थी. यह मिशन 25 अक्टूबर तक चलेगा. इस अभियान में सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण योजना बनाई गई है. शारदीय से वासंतिक नवरात्र के बीच तक इस शक्ति मिशन अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. यह मिशन हर महीने एक हफ्ते चलेगा.