उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: CAA के समर्थन में जागरूकता अभियान, हजारों की संख्या में लोग शामिल - mirzapur latest news

देश भर में CAA के समर्थन में बीजेपी ने जागरूकता अभियान चलाया है, जिसमें समाज के सभी तबके लोग बड़ी संख्या में हिस्ला ले रहे हैं.

ETV BHARAT
CAA के समर्थन में जागरुकता अभियान.

By

Published : Jan 12, 2020, 11:03 AM IST

देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बदायूं में CCA के समर्थन में गोष्टी का आयोजन किया गया. इसमें विधायक राजीव सिंह ने शिरकत की. उन्होंने बताया कि ये कानून देशहित के लिये लाया गया है. वहीं, हरदोई जिले में CAA के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए जनसभा आयोजित की गई. इस दौरान लखनऊ के विधायक सुरेश तिवारी का कहना था कि CAA का विरोध करनेवाले लोगों से दूरी बनाएं. मिर्जापुर में भी नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इसमें समाज के सभी तबके से हजारों की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

बदायूं: उसावां नगर पंचायत कार्यालय में CCA, NRC के समर्थन में गोष्टी का आयोजन किया गया. दातागंज के विधायक राजीव कुमार सिंह ने CCA के समर्थन में बैठक की. राजीव कुमार सिंह ने बताया कि CCA देशहित में लाया गया है. इसमें आम नागरिक को कोई दिक्कत नहीं होनेवाली है. कुछ लोग के स्वार्थ के कारण CCA का दुष्प्रचार किया जा रहा है. विधायक राजीव कुमार सिंह ने लोगों से अपील है कि वे सीएए का दुष्प्रचार करनेवाले लोगों से दूरी बनाए रखें.

CAA के समर्थन में जागरुकता अभियान.

हरदोई:नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें लखनऊ कैंट से विधायक सुरेश तिवारी सहभागी हुए. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम से देश को मजबूती मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदीजी महात्मा गांधी का सपना पुरा कर रहें हैं. गांधीजी का सपना था कि पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग चाहे वो हिंदू हो या सिख जब चाहे तब भारत आ सकते हैं. हिंदुस्तान में उनको नागरिकता दी जाएगी. नौकरी दी जाएगी. यह कानून नागरिकता देने का कानून है न कि किसी की नागरिकता छीनने का.

CAA के समर्थन में जागरुकता अभियान.

मिर्जापुर: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में महुवरिया बीएलजे मैदान से तिरंगा यात्रा निकाली गई. यात्रा में मुस्लिम और सिख समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. लोगों का कहना है कि नागरिकता संशोधन अधिनियम देश हित में लिया गया फैसला है. तिरंगा यात्रा में जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून देश हित में लिया गया सही फैसला है. लोगों को इस कानून के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच मिर्जापुर में नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली गई है. इसमें समाज के सभी तबके ने हिस्सा लिया है.

CAA के समर्थन में जागरुकता अभियान.

भदोही: ज्ञानपुर तहसील में नागरिक संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा की तरफ से जागरूकता रैली निकाली गई. इस रैली में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. जीआईसी इंटर कॉलेज के मैदान से हजारों की संख्या में लोगों ने CAA के समर्थन में पोस्टर,बैनर और तिरंगा लेकर रैली में शामिल हुए. इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे.

CAA के समर्थन में जागरुकता अभियान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details