उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस: लखनऊ में नुक्कड़ नाटक से बेटियों के महत्व को समझाया - छात्राओं ने बेटियों के महत्व को समझाया

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जहां एक तरफ पूरे विश्व में कार्यक्रमों का आयोजन कर बालिकाओं की महत्वता को बताया गया. वहीं राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड में स्कूली छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करने की पहल की.

छात्राओं ने बेटियों के महत्व को समझाया.

By

Published : Oct 12, 2019, 7:18 AM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत शुक्रवार को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. इसके तहत राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को नुक्कड़ नाटक के जरिए जागरूक किया गया.

छात्राओं ने बेटियों के महत्व को समझाया.
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जहां एक तरफ पूरे विश्व में कार्यक्रमों का आयोजन कर बालिकाओं की महत्वता को बताया गया. वहीं राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले बिंदोवा गांव में स्कूली छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक करने की पहल की. स्कूली छात्र-छात्राओं ने घर-घर जाकर जहां लोगों को बालिकाओं को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया, वहीं नुक्कड़ नाटक के जरिए भी ग्रामीणों को बालिका शिक्षा की महत्वता को समझाया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ: समाजसेवी जयप्रकाश नारायण की स्मृतियों को संजोए है ये केंद्र

दूसरी ओर छात्र-छात्राओं द्वारा सेनेटरी पैड का भी वितरण किया गया. छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रस्तुति देकर ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया. बालिका सुरक्षा और बालिका शिक्षा के लिए भी लोगों को प्रेरित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details