वाराणसी: देश में कोरोना का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं. इसी क्रम में सुबह-ए-बनारस क्लब की ओर से बच्चों को जागरूक किया गया. इस दौरान उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण की गंभीरता बताते हुए शपथ दिलाई गई.
सुबह-ए-बनारस संस्था के बैनर तले मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की छात्राओं को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया.
क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने जागरूकता अभियान के तहत 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी', 'मास्क नहीं तो टोकेंगे, कोरोना को हम रोकेंगे' का नारा दिया. अभियान में छात्राओं को साबुन से नियमित हाथ धोने, हाथ मिलाने के बजाय नमस्ते करने, छींकते या खांसते समय टिश्यू का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई.
सरकार के सिर नहीं फोड़ सकते कोरोना का ठीकरा