उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जूनियर एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में भारत ने जीता स्वर्ण पदक, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित - महिला टीम स्लोवेनिया

भारत की जूनियर महिला हैंडबाल टीम ने कजाकिस्तान में 16वीं जूनियर एशियन हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में थाईलैंड को 41-18 के बड़े अंतर से मात देकर स्वर्ण पदक जीता. इसी के साथ पहली बार विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को लखनऊ में सम्मामनित किया गया है.

etv bharat
जूनियर एशियन महिला हैंडबॉल

By

Published : Mar 17, 2022, 8:01 PM IST

लखनऊ. कजाकिस्तान में संपन्न 16वीं जूनियर एशियन महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय टीम की खिलाड़ियों मो इतिहास रच दिया. टीम के खिलाड़ियों को गुरुवार को लखनऊ की शीतल कुमारी व आफरीन अफजल को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने अपने शिविर कार्यालय में सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनकी शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

पढ़ेंः ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन: दूसरे दौर में पहुंचे साइना, सिंधु, श्रीकांत और लक्ष्य

उन्होंने बताया कि उक्त महिला टीम स्लोवेनिया में होने वाली वर्ड चैंपियनशिप 2022 के लिए भी क्वालिफाई किया है. इसके लिए भी उनको शुभकामनाएं दीं कि वह अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करें. जिलाधिकारी ने बताया कि यह बड़े गर्व की बात है कि यह दोनों ही खिलाड़ी जनपद लखनऊ की हैं. इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से जनपद के नाम रोशन किया. इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी, वाइस प्रेसिडेंट यूपी हैंडबाल एसोसिएशन, सेक्रेटरी यूपी ओलंपिक एसोसिएशन व अन्य उपस्थित रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details