उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्कृष्ट काम करने वाली पंचायतें पुरस्कृत, यूपी को देशभर में प्रथम स्थान - पंचायतों में यूपी को देशभर में प्रथम स्थान

पीएम मोदी ने उत्कृष्ट काम करने वाली पंचायतों को दिया पुरस्कार, डिजिटल क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर यूपी को देशभर में मिला प्रथम स्थान

पंचायतें पुरस्कृत
पंचायतें पुरस्कृत

By

Published : Apr 24, 2021, 10:06 PM IST

लखनऊः राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर आज (24 अप्रैल) उत्तर प्रदेश को शानदार तोहफा मिला. उत्कृष्ट काम करने वाली ग्राम पंचायतों में उत्तर प्रदेश का पूरे देश में प्रथम स्थान रहा. साथ ही डिजिटल क्षेत्र में उत्कृष्ट और सराहनीय काम करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की तमाम ग्राम पंचायतों को ई-पुरस्कार दिया. यह पुरस्कार पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल रूप से यूपी के पंचायत प्रतिनिधियों को दिया. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ, पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह, निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह सहित कई अधिकारी वर्चुअल जुड़े रहे.

पंचायतीराज निदेशक किंजल सिंह ने दी जानकारी
पंचायतीराज निदेशक किंजल सिंह ने बताया कि दीनदयाल पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के अंतर्गत इस वर्ष 02 जिला पंचायतों-हापुड़ व शामली को पुरस्कार दिया गया है. प्रत्येक को 50 लाख की धनराशि से सम्मानित किया किया गया है. इसके साथ ही 04 क्षेत्र पंचायतों-बर्डपुर जनपद-सिद्धार्थनगर, क्षेत्र पंचायत-नवाबगंज जनपद-उन्नाव, क्षेत्र पंचायत-फिरोजाबाद जनपद-फिरोजाबाद एवं क्षेत्र पंचायत-चमरौन जनपद-रामपुर को चयनित किया गया था. इन्हें वर्चुअल रूप से सम्मानित करने का काम किया गया है. प्रत्येक को 25 लाख की धनराशि से सम्मनित किया गया है.

इसे भी पढ़ेंः यूपी में 'वेंटिलेटर' पर स्वास्थ्य सेवा, मरीजों को कहां से मिलेगा इलाज

इन ग्राम पंचायतों को पुरस्कार मिले
निदेशक किंजल सिंह ने बताया कि प्रदेश की 29 ग्राम पंचायतों को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए चयनित किया गया था. इन्हें आज पुरस्कार दिए गए हैं. नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कार श्रेणी में ग्राम पंचायत साहबपुर जनपद प्रतापगढ़ को 10 लाख की धनराशि से सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) पुरस्कार के अंतर्गत पुरस्कार श्रेणी में ग्राम पंचायत कामेट इटावा को 05 लाख की धनराशि से सम्मानित किया गया है. इसके साथ ही कई अन्य पंचायतों को भी पुरस्कृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details