उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध महोत्सव में बॉलीवुड नृत्य संग कवि सम्मेलन ने किया मंत्र मुग्ध - अवध महोत्सव पर कार्यक्रम

लखनऊ महोत्सव में शनिवार सांस्कृतिक संध्या पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वाधान में रॉक बैंड बॉलीवुड नृत्य संग कवि सम्मेलन ने मंत्रमुग्ध किया.

अवध महोत्सव
अवध महोत्सव

By

Published : Feb 13, 2021, 10:18 PM IST

लखनऊःप्रगति पर्वारण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वाधान में कथा मैदान आशियाना लखनऊ में चल रहे अवध महोत्सव 2021 की नवीं सांस्कृतिक संध्या में रॉक बैंड, बॉलीवुड नृत्य संग कवि सम्मेलन ने मंत्र मुग्ध किया. संस्कृति संध्या के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय धर्माचार्य महंत सरोज नाथ योगी को गमछा अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर अवध गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.

अवध महोत्सव पर सम्मान समारोह

कलाकारों ने दी प्रस्तुति
सांस्कृतिक संध्या का आरम्भ रिवाइवल द पुर्नत्थान राॅक बैंड के कलाकार सचिन मिश्रा ने अपनी खनकती हुई आवाज में रमता जोगी को पेश किया. जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सचिन मिश्रा ने अपनी सुमधुर आवाज में हमराज, तुम ही हो, चांद सिफारिश तो करता, बेवफा मासूम चेहरा सहित अन्य राॅक गीतों को सुनाकर श्रोताओं को अपने साथ खुब झूमाया. राॅक बैंड के लीड गिटार पर अभिनय श्याम मिश्रा, बीट बाॅक्सर पर वेद तिवारी और तबले पर दीपक शर्मा रहे.

अवध महोत्सव पर नृत्य कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details