लखनऊ : शुक्रवार को अवध महोत्सव-2021 का शुभारंभ हुआ. अवध महोत्सव लखनऊ का ही नहीं वरन पूरे अवध प्रांत का महोत्सव है. इस महोत्सव में आत्मनिर्भर हो रहे लोगों को प्रोत्साहित करने का काम किया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि अवध क्षेत्र की परंपरा इस महोत्सव के माध्यम से सबको देखने को मिलेगी.
अवध महोत्सव में दिखी क्षेत्रीय परंपरा की छटा - अवध महोत्सव
लखनऊ में प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वाधान में अवध महोत्सव-2021 का आयोजन किया गया. शुक्रवार से सेक्टर जे रेल नगर विस्तार कॉलोनी कथा मैदान आशियाना में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया ने किया.
मुख्य अतिथि संयुक्ता भाटिया ने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहे इसके लिए सबको प्रयास करना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत और मिशन शक्ति जैसे अभियान की सराहना की. इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एनपी सिंह ने महापौर संयुक्ता भाटिया, पार्षद कौशलेंद्र जी, पार्षद कमलेश कुमार सिंह, समाजसेवी पूनम सिंह को स्मृति चिन्ह व एक-एक पौधा देकर अवध गौरव सम्मान से सम्मानित किया.
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदत कोविड-19 के नियमों के तहत आरंभ हुए अवध महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का आगाज गणेश स्तुति से हुआ. भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरांत हंस वाहिनी डांस ग्रुप के कलाकारों प्रिया रघुवंशी, सृष्टि सोनी, मंजूरी सक्सेना, वर्तिका सक्सेना और समृद्धि मिश्रा ने देशभक्ति की भावना से लबरेज गीत 'देश रंगीला' पर आकर्षक नृत्य पेश कर लोगों में देश प्रेम की भावना का सूत्रपात किया.
इसी क्रम में डांस क्षेत्र में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी अंकिता बाजपेई ने 'भारत मां के उन वीरों को दिल से सलाम' गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा नन्हे उदयीमान कलाकारों द्वारा पेश किया गया 'चक दे इंडिया' गीत पर नृत्य. इस नृत्य ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
इस अवसर पर प्रिया पाल सिंह, पवन पाल, कृष्णानंद राय सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन संपूर्ण शुक्ला और अरविंद सक्सेना ने किया.