उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

समय पर नहीं पूर्ण हुआ कार्य, मकर संक्रांति पर नहीं हो सका अवध बस स्टेशन का उद्घाटन - up transport corporation awadh bus station in lucknow

राजधानी लखनऊ में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया अवध बस स्टेशन का शुभारंभ करने वाले थे. समय पर कार्य पूरा न हो पाने के कारण अब इसका उद्घाटन 25 या 28 जनवरी को किया जाना है.

बस स्टेशन का नहीं हो सका उद्घाटन
अवध बस स्टेशन का नहीं हो सका उद्घाटन

By

Published : Jan 16, 2020, 3:10 AM IST

लखनऊ: मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री अशोक कटारिया चौथे बस स्टेशन (अवध बस स्टेशन) का शुभारंभ करने वाले थे. तय समय पर काम पूरा नहीं होने के चलते उनका ये ख्वाब अधूरा रह गया. मकर संक्रांति के बजाय 25 जनवरी या फिर स्वतंत्रता दिवस के बाद 28 जनवरी को इस नए बस स्टेशन का शुभारंभ किया जाएगा.

जानकारी देते संवाददाता.

नहीं हो सका बस स्टेशन का उद्घाटन

  • राजधानी में मकर संक्रांति के अवसर पर अवध बस स्टेशन का उद्घाटन किया जाना था.
  • समय पर बस स्टेशन का कार्य पूरा न हो पाने के वजह से उद्घाटन न हो सका.
  • परिवहन निगम के एमडी डॉ. राजशेखर लगातार रोडवेज अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य पर नजर भी रख रहे थे.
  • 15 जनवरी को लाख कोशिशों के बावजूद भी अवध बस स्टेशन का उद्घाटन नहीं हो पाया.
  • बस स्टेशन का उद्घाटन 25 जनवरी या फिर 28 जनवरी को किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ युवा महोत्सव में आनंद लीजिए सवाई माधोपुर की कढ़ाई वाली चाय का

ABOUT THE AUTHOR

...view details