लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अधिवक्ताओं के क्लर्कों के लिए अवध बार एसोसिएशन ने एक सहायता योजना शुरू की है, जिसके तहत क्लर्कों को गम्भीर बीमारियों के इलाज के लिए 50 हजार व मौत हो जाने पर उनके वारिसों को दो लाख रुपये की मदद की जाएगी. इसी प्रकार बार एसोसिएशन ने अपने स्टाफ के लिए भी ऐसी ही एक अन्य सहायता योजना की शुरूआत की है.
अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मणि त्रिपाठी ने बताया कि शपथ पत्र पर डिजिटल फोटो लगाने की शुरूआत इसी वर्ष हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में की गई है, जिसका शुल्क 70 रुपये लिया जाता है. उन्होंने बताया कि इस धनराशि में से पांच-पांच रुपये अधिवक्ताओं के क्लर्कों व बार के स्टाफ के लिए बनाई गई योजना में दिए जा रहे हैं. योजनाओं का नाम एडवोकेट क्लर्क एसोसिएशन हेल्प इन डिस्ट्रेस योजना, 2019 व हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एम्प्लाइज हेल्प इन डिस्ट्रेस योजना, 2019 है.