उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अवध बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित - लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित

लखनऊ हाईकोर्ट बेंच की अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव परिणामों की घोषणा बुधवार को हो गई. इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता, एचजीएस परिहार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. वहीं महासचिव पद पर शरद पाठक निर्वाचित हुए.

etv bharat
अवध बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित

By

Published : Feb 12, 2020, 11:00 PM IST

लखनऊ:हाईकोर्ट के लखनऊ बेंच की अवध बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव परिणामों की घोषणा बुधवार को की गई. इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता, एचजीएस परिहार ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. वहीं महासचिव पद पर शरद पाठक निर्वाचित हुए. एचजीएस परिहार इसके पूर्व वर्ष 2012 में भी अवध बार के अध्यक्ष रह चुके हैं.

उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. आरएस पांडेय को 636 मतों से परास्त किया. महासचिव पद पर चुने गए शरद पाठक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अमरेंद्र नाथ त्रिपाठी को 595 मतों से हराया. वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर डीएस मिश्रा व उपाध्यक्ष मध्य के दो पदों पर ललित किशोर तिवारी और एसडी सिंह समदर्शी ने बाजी मारी.

कनिष्ठ उपाध्यक्ष के एक पद पर अतीश कुमार सिंह ने जीत हासिल की. कोषाध्यक्ष के पद पर संजीव कुमार पांडेय ने अपने पांचवें प्रयास में सफलता प्राप्त की. संयुक्त सचिव के तीन पदों पर बृजेश कुमार यादव, अनुराग तिलहरी व राहुल कुमार सिंह ने जीत दर्ज की, जबकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों पर अनुराधा सिंह, आदर्श मेहरेात्रा, हरिकांत, बनवारी लाल मौर्या, विद्याकांत शर्मा व उमेश सिंह निर्वाचित हुए.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: जिला अस्पतालों में शोपीस बने वेंटिलेटर, स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

इसी प्रकार कनिष्ठ सदस्यों के छह पदों पर अंजना पांडेय, युगल किशोर त्रिपाठी, सुमन लता सिंह, अभय कुमार यादव, अंकिता भारती व राजेश कुमार शुक्ला विजयी घोषित किए गए. बार के वरिष्ठ सदस्यों ने चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए चुनाव अधिकारी व राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी को धन्यवाद ज्ञापित किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details