लखनऊ: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 67 सीसी निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सरकार की मंशा है कि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्दी पूरा हो ताकि प्रदेश की जनता को समय पर इसे सौंपा जा सके. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिना देरी के एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को सरकार तेजी से पूरा करना चाह रही है. यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस बैठक में निर्माण कम्पनियों से संबंधित अधिकारियों के अलावा यूपीडा के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर पड़ने वाले यमुना और बेतवा नदी पर पुलों का तीव्र गति से निर्माण चल रहा है. समीक्षा बैठक के दौरान अवनीश अवस्थी ने निर्देश दिए कि रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) तथा आरई पैनल निर्माण के काम में तेजी के साथ स्ट्रक्चर्स से संबंधित काम में शीघ्रता लाई जाए. उन्होंने टोल प्लाजा निर्माण के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. अवस्थी ने परियोजना के अन्तर्गत पड़ने वाले शेष बचे यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यो को भी शीघ्रता से किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही टेक्निकल ऑडिटर, अथॉरिटी इंजीनियर एवं पीआईयू को गुणवत्ता की जांच लगातार करने के निर्देश दिए, ताकि परियोजना का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जा सके.