उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना की 210 किलोमीटर सड़क बनकर तैयार: अवनीश अवस्थी - avnish kumar awasthi held a review meeting

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि रेलवे ओवर ब्रिज और टोल प्लाजा निर्माण के काम में भी तेजी लाई जाए.

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे परियोजना

By

Published : Jul 20, 2021, 9:28 PM IST

लखनऊ: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 67 सीसी निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सरकार की मंशा है कि इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण जल्दी पूरा हो ताकि प्रदेश की जनता को समय पर इसे सौंपा जा सके. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिना देरी के एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य को सरकार तेजी से पूरा करना चाह रही है. यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. इस बैठक में निर्माण कम्पनियों से संबंधित अधिकारियों के अलावा यूपीडा के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर पड़ने वाले यमुना और बेतवा नदी पर पुलों का तीव्र गति से निर्माण चल रहा है. समीक्षा बैठक के दौरान अवनीश अवस्थी ने निर्देश दिए कि रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) तथा आरई पैनल निर्माण के काम में तेजी के साथ स्ट्रक्चर्स से संबंधित काम में शीघ्रता लाई जाए. उन्होंने टोल प्लाजा निर्माण के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए. अवस्थी ने परियोजना के अन्तर्गत पड़ने वाले शेष बचे यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्यो को भी शीघ्रता से किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही टेक्निकल ऑडिटर, अथॉरिटी इंजीनियर एवं पीआईयू को गुणवत्ता की जांच लगातार करने के निर्देश दिए, ताकि परियोजना का कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ कराया जा सके.

बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना की कुल लंबाई 296 किमी है. उल्लेखनीय है कि रिकॉर्ड समय में अब तक कुल 210 किमी. लंबाई में बिटुमिनस स्तर का कार्य पूरा किया जा चुका है. यानि कि इतनी सड़क पूर्णंतः बनकर तैयार हो चुकी है. परियोजना में पड़ने वाली यमुना, बेतवा और केन नदियों पर पुलों का तीव्र गति से निर्माण चल रहा है. इस संदर्भ में अवस्थी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है. तय समय सीमा से निर्माण की प्रगति काफी आगे चल रही है.

यूपीडा के बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे में अब तक क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग का कार्य 99.80 प्रतिशत और मिट्टी का कार्य 93.50 प्रतिशत से अधिक पूर्ण कर लिया गया है. कुल 818 में से 631 स्ट्रक्चर्स यानि आधे से अधिक का कार्य भी पूरा किया जा चुका है. परियोजना की वर्तमान प्रगति में 92.96 प्रतिशत सबग्रेड स्तर तक का कार्य, 91.65 प्रतिशत जीएसबी स्तर का कार्य, 86 प्रतिशत डब्लूएमएम का कार्य पूर्ण हो गया है. दीर्घ सेतुओं के निर्माण हेतु कुल 1465 पाइल में से 1464 पाइल का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. परियोजना के सभी 14 दीर्घ सेतुओं एवं चार रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य प्रगति पर है. इसके साथ ही निर्माणाधीन 18 फ्लाई ओवर्स का कार्य भी प्रगति पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details