उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवनीश अवस्थी ने साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को लोकभवन लखनऊ में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

अवनीश अवस्थी
अवनीश अवस्थी

By

Published : Dec 8, 2020, 10:23 PM IST

लखनऊः अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को लोकभवन स्थित अपने सभा कक्ष में साइबर अपराधों की रोकथाम से सम्बन्धित समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए. साथ ही पुलिस थानों को सुचारू रूप से संचालन के लिए आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था यथाशीघ्र किए जाने के निर्देश दिए.

लोक भवन में हुई बैठक
साइबर अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए मंगलवार को लोक भवन में बैठक आयोजित हुई. बैठक में बताया गया कि लखनऊ और गौतमबुद्धनगर के अलावा 16 परिक्षेत्रों में स्थापित साइबर थानों को क्रियाशील करा दिया गया है. इन परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम पुलिस थानों में साइबर अपराधों से सम्बंधित जटिल प्रकार के अभियोग पंजीकृत किए जाते हैं और स्थानांतरित अभियोगों की विवेचना भी की जाती है.

नए थाने हुए शुरू
वर्तमान में नवसृजित परिक्षेत्रीय थानों में कुल 184 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. बैठक में यह भी बताया गया कि साइबर क्राइम की विवेचना एवं जांच में आ रही जटिल समस्याओं के निस्तारण की गुणवत्ता में वृद्वि के लिए साइबर क्राइम इकाई द्वारा एक दिवसीय साइबर क्राइम इन्वेस्टिगेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इसमें साइबर, फॉरेन्सिक विशेषज्ञों द्वारा प्रदेश के समस्त जनपद के साइबर सेल प्रभारी अधिकारी, कर्मचारीगण को प्रशिक्षित किया गया.

प्रदेश में साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए साइबर क्राइम के पंजीकरण, विवेचना, पर्यवेक्षण, अभियोजन एवं न्यायालय में विचारण के लिए थाना, जनपद और जोन स्तर पर अपराध की श्रेणियों के अनुसार प्रथम और द्वितीय चरण में साइबर क्राइम टीमों का गठन किया गया है. बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम, राम कुमार, सचिव गृह भगवान स्वरूप सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details