लखनऊ:राजधानी केलविवि में गुरुवार को एबीवीपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय मंत्री राहुल चौधरी के स्वागत में जुलूस निकाला गया. विवि प्रशासन का कहना है कि कैंपस में कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी. इसके चलते चीफ प्रॉक्टर ने जुलूस में शामिल 3 छात्रों को चिह्नित कर उन्हें नोटिस थमा दिया है.
लविवि में एबीवीपी ने निकाला जुलूस, 3 को नोटिस - dr. dinesh kumar, proctor of university
राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को एबीवीपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय मंत्री राहुल चौधरी के स्वागत में जुलूस निकाला गया. विवि प्रशासन से कैंपस में कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई थी. इसके चलते चीफ प्रॉक्टर ने कहा छात्रों को चिह्नित कर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाएगी.
स्वागत में निकाला था जुलूस
डॉ. राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र राहुल चौधरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय मंत्री चुना गया है. गुरुवार को वह राजधानी लखनऊ पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वागत में जुलूस का आयोजन किया. जुलूस केकेसी महाविद्यालय से प्रारंभ होकर विधानसभा, हजरतगंज होते हुए लविवि परिसर में समाप्त हुआ. इस दौरान जुलूस में मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
अनुशासनहीनता पर होगी कड़ी कार्रवाई
लविवि के प्रॉक्टर डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम की कोई पूर्व सूचना विवि प्रशासन को नहीं दी गई थी. एबीवीपी ने परिसर में कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली थी. अनुशासनहीनता के तहत तीन छात्रों और अन्य छात्रों को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. जुलूस में शामिल निष्कासित छात्रों पर विवि में अनुशासनहीनता के मद्देनजर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.