लखनऊःराजधानी लखनऊ के नाका चारबाग एस्टेट स्थित अवध होटल विराट इंटरनेशनल और एसजेएस इंटरनेशनल के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 12 जनवरी को होटल को ध्वस्त करने का आदेश दिया था. इसके बाद होटल मालिक ने खुद ही होटल की बिल्डिंग को गिराना शुरू कर दिया है.
12 मजदूर तोड़ रहे होटल
करीब 12 मजदूर होटल की छत पर चढ़कर हथौड़े से बिल्डिंग को तोड़ना शुरू कर चुके हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते को भी कार्रवाई करनी है. 19 जून 2018 को इन्हीं दोनों होटल में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद इन होटलों पर कार्रवाई की जानी थी. पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती और नाराजगी के बाद अभियंता और दोषी अधिकारियों के नाम तय किए जा रहे हैं. अब होटल को गिराना भी शुरू किया जा चुका है.
मजदूरों के पास नहीं हैं सुरक्षा के इंतजाम
करीब एक दर्जन मजदूर बिल्डिंग की छत पर चढ़कर होटल को हथौड़ों से तोड़ रहे हैं. इन मजदूरों के पास सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. ऐसे में इनकी जान को खतरा बना हुआ है. इन लोगों ने बिल्डिंग को तोड़ते हुए बचाव के लिए न तो हेलमेट लगाया है और न ही सुरक्षा के अन्य किसी उपाय को अपनाया है.