उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवध होगा यूपी का पहला ऑनलाइन बस स्टेशन, 24 घंटे कंट्रोल सेंटर से रहेगी नजर - लखनऊ ताजा समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में पहला ऑनलाइन बस स्टेशन अवध को बनाया जाएगा, जहां 24 घंटे कंट्रोल सेंटर से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी. इस बस स्टेशन को हाईटेक बस स्टेशन के तौर पर बनाया जा रहा है.

etv bharat
पहला ऑनलाइन बस स्टेशन.

By

Published : Mar 4, 2020, 11:14 AM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के चौथे बस स्टेशन के रूप में बनकर तैयार अवध बस स्टेशन प्रदेश का पहला ऑनलाइन बस स्टेशन होगा. इस बस स्टेशन पर 24 घंटे रीजनल मैनेजर ऑफिस के कंट्रोल सेंटर से नजर रखी जाएगी. बसों के आवागमन और वेबसाइट पर बस स्टेशन पर होने वाली हर गतिविधि को एक क्लिक में देखा जा सकेगा. उत्तर प्रदेश में पहली बार यह व्यवस्था अवध बस स्टेशन पर की जा रही है. एंट्री गेट और एग्जिट गेट दोनों पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड होंगे.

पहला ऑनलाइन बस स्टेशन.
हाईटेक बस स्टेशन कैसे करेगा काम
अवध बस स्टेशन के एंट्री गेट पर पहुंचते ही बस के ड्राइवर को यहां पर मौजूद कर्मचारी मशीन से एक पर्ची निकालेगा. इसके बाद बस को स्टेशन के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. सबसे खास बात ये है कि पर्ची निकालते ही बस स्टेशन के इंक्वायरी सेंटर से बस नंबर के साथ ही बस किस प्लेटफार्म पर ठहरेगी, इसका अनाउंसमेंट शुरू कर दिया जाएगा. बस के ड्राइवर को भी ऑटोमेटिक पता चल जाएगा कि उसे किस प्लेटफार्म पर अपनी बस खड़ी करनी है. साथ ही यात्रियों को भी बस की पूछताछ के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.


यहां पर लगे एलसीडी पर किस रूट पर जाने वाली बस किस प्लेटफार्म पर खड़ी है, यह प्रदर्शित होने लगेगा. बस स्टेशन के कंट्रोल सेंटर के साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय से भी यह बस स्टेशन जुड़ा रहेगा. अगर कंट्रोल सेंटर के कंप्यूटर सेंटर पर अवध बस स्टेशन की जानकारी लेनी होगी तो सब कुछ कंप्यूटर स्क्रीन पर नजर आने लगेगा. कौन सी बस किस प्लेटफार्म पर कितनी देर ठहरी, कितनी बसों का आवागमन हुआ, प्लेटफार्म के नियमों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा? यह सब कुछ देखा जा सकेगा. इसके अलावा इस बस स्टेशन पर जो भी एलईडी लगाई गई हैं, वह सभी हाई डेफिनेशन (एचडी) हैं. जिन पर समय सारिणी के साथ ही विज्ञापन चलेंगे और वह साफ नजर आएंगे. इस बस स्टेशन को पूरी तरह हाईटेक बस स्टेशन बनाया गया है.

इंटरनेट कनेक्टेड बस स्टेशन
अभी तक सभी बस स्टेशनों पर चालक-परिचालक पहले बस को प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश करा देते हैं. उसके बाद ड्यूटी स्लिप लेकर इंक्वायरी पर जाते हैं. तब अनाउंसमेंट होता है, लेकिन अवध बस स्टेशन पर एंट्री गेट पर ही एक कर्मचारी एटीएम की तरह वाली मशीन से ड्यूटी स्लिप देखकर ड्राइवर के लिए स्लिप निकाल देगा. स्लिप निकालते ही ऑटोमेटिक बस किस प्लेटफार्म पर लगेगी. यह यहां पर लगी स्क्रीन पर प्रदर्शित होने लगेगा. साथ ही ऑटोमेटिक अनाउंसमेंट शुरू हो जाएगा. आर.एम. ऑफिस से यहां की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी. यह पूरी तरह से पहला इंटरनेट कनेक्टेड बस स्टेशन होगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी: सोशल मीडिया पर सचिवालय कर्मियों की विवादित टिप्पणी पर सरकार सख्त, कार्रवाई की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details