लखनऊ : हाईकोर्ट की लखनऊ के अवध बार एसोसिएशन ने जसवंत सिंह कमीशन की रिपेार्ट के आधार पर लखनऊ बेंच का क्षेत्राधिकार बढ़ाने की मांग की है. उक्त रिपेार्ट में बरेली व मुरादाबाद मंडल को लखनऊ खंडपीठ से जोड़ने की संस्तुति की गई थी. इसके साथ ही राजधानी से नजदीकी के आधार पर कानपुर, बस्ती, आजमगढ़ व गेारखपुर मंडल को भी लखनऊ से जोड़ने की मांग की गई है.
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के वकीलों की यह काफी समय से चली आ रही मांग है. इसके समर्थन में यहां के वकील जब तब न्यायिक कार्य से विरत रहकर सरकार पर दबाव बनाने का प्रयास करते रहे हैं. हाल ही में मीडिया में केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू के हवाले से छपी खबर का संज्ञान लेकर अवध बार एसेासिएशन ने अपनी मांग को फिर से धार देना प्रारम्भ कर दिया है. इसी क्रम में अध्यक्ष राकेश चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को बार की आपातकालीन बैठक हुई.