लखनऊ: मेट्रो स्टेशन के बाहर अक्सर यात्रियों को साधन के अभाव में परेशान होना पड़ता है. ऐसे में मेट्रो स्टेशन के बाहर से ही यात्रियों को ऑटो रिक्शा की सुविधा मिल सके, इसके लिए ऑटो यूनियन ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी को पत्र भेजा है और मेट्रो स्टेशन के बाहर ऑटो रिक्शा की मांग की है.
लखनऊ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक तरफ जिला प्रशासन से मांग करता चला आ रहा है कि मेट्रो रूट से ऑटो टेंपो का संचालन बंद किया जाए, इससे मेट्रो को नुकसान होता है. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित का साफ कहना है कि इससे किसी तरह का नुकसान मेट्रो को नहीं होता है जो सवारियां मेट्रो में चलना पसंद करती हैं वे ऑटो में नहीं चलती हैं.
ऑटो यूनियन ने मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को लिखा पत्र. लार्ट्स अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने बताया कि लखनऊ मेट्रो के एमडी से मेट्रो स्टेशनों पर बोर्डिंग, डिबोर्डिंग और पार्किंग की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया था. अब एक बार फिर से उन्हें पत्र भेजा गया है और मैं खुद उनसे मिलूंगा. इसके अलावा प्रमुख सचिव आवास से भी मिलकर इसकी मांग रखी जाएगी, क्योंकि ऑटो रिक्शा कांट्रैक्ट कैरिज परमिट से आच्छादित है और मीटर पद्धति से चलता है.
ऐसे में मेट्रो को भी इससे कोई नुकसान नहीं होगा. यात्री को एक स्थान से दूसरे स्थान पर छोड़ने के बाद ही ऑटो में कोई और सवारी बैठती है. ऐसे में यात्रियों को सही समय पर साधन भी मिल सकेगा. इसलिए हमें बोर्डिंग, डिबोर्डिंग व पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, यह मांग रखेंगे.