लखनऊ: ई-ऑटो थ्री व्हीलर पर चार्जर और अन्य सुविधाओं के नाम पर डीलर की ओर से ज्यादा पैसे की वसूली (Auto sellers taking additional Rs 50000) की जा रही है. इसकी शिकायत (Complaint to UP Transport Commissioner) सोमवार को टेम्पो टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह से सोमवार को की.
लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार दीक्षित ने आरोप लगाया कि पियाजिओ ई-ऑटो थ्रीव्हीलर के डीलर गोयल मोटर सेल्स ने करीब 50 हजार रुपये अधिक पैसा वसूला है. उन्होंने बताया कि अब तक 600 ई-ऑटो बेचे गए हैं. उन्होंने बताया कि इसकी कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.
उन्होंने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग की फीस की मदों के नाम पर पर ही 7800 रुपये ज्यादा लिये जा रहे हैं. इसी तरह इंश्योरेंस के नाम पर भी अतिरिक्त 2800 रुपये, एक्सेसीरीज के नाम पर 3000 रुपये और चार्जर व अर्थिंग लगाने के नाम पर 34 हजार रुपये की अधिक वसूली की जा रही है. उन्होंने अवैध वसूली की जांच कर ट्रेड लाइसेंस निरस्त किये जाने की मांग की. इस मौके पर कई यूनियन के नेता जिनमें किशोर वर्मा, नौशाद अली और राजेश राज शामिल थे.
बता दें कि गोयल मोटर सेल्स कृष्णा नगर में है. इसकी शिकायत पहले भी लखनऊ आरटीओ कार्यालय में की जा चुकी है. एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ने जांच करने की बात कही थी. कोड लॉक किए जाने की बात कही थी. हालांकि अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर लखनऊ जोन सुरेंद्र कुमार की तरफ से इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.