लखनऊ: राजधानी लखनऊ में ऑटो चालकों ने यातायात पुलिस पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. नाराज ऑटो चालकों ने इसकी शिकायत लखनऊ ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ से की है. संघ ने डीसीपी ट्रैफिक के पत्र लिखकर बेवजह हो रहे चालान पर रोक लगाने की मांग की है. ऑटो चालकों का आरोप है कि पुलिस उन्हें बेवजह परेशान कर रही है और लगातार चालान काटने की कार्रवाई कर रही है.
लखनऊ: ऑटो चालकों ने यातायात विभाग पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑटो चालकों ने यातायात विभाग पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. ऑटो रिक्शा थ्री व्हीलर संघ ने डीसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखकर बेवजह हो रहे चालान पर रोक लगाने की मांग की है.
चालकों का आरोप है कि सही जगह पर ऑटो खड़े करने पर भी पुलिस चालान काट रही है. लखनऊ ऑटो रिक्शा श्री व्हीलर संघ के अध्यक्ष पंकज दीक्षित ने डीसीपी ट्रैफिक को पत्र लिखकर लगातार किए जा रहे चालान पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जब से ऑनलाइन चालान की सुविधा दी गई है, तब से व्यावसायिक वाहनों में विशेषकर कोरोना के बाद से ऑटो रिक्शा और टेंपो का मनमाने तरीके से गलत धाराओं में चालान किया जा रहा है, जिससे राजधानी के ऑटो चालक परेशान हैं.
जब मोबाइल पर मैसेज आता है तो चालान की जानकारी होती है. उन्होंने कहा कि जब चालान काटने का कारण पूछा जाता है तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता है. पंकज ने बताया कि 10 अगस्त को एक ऑटो रिक्शा का बांसमंडी चौराहा पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच बिना किसी कारण के ही यातायात पुलिस ने चालान कर दिया. जब मोबाइल पर मैसेज आया तो चालक ने तत्काल डीएम के सीयूजी नंबर पर सूचना देकर आपत्ति दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.