लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब निर्माण योजनाओं के भ्रष्टाचार पर वार करना शुरू कर दिया है. सीएम योगी निर्माण कार्यों में धांधली व गुणवत्ता में होने वाली खराबी को लेकर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. निर्माण योजनाओं की लागत की जांच व गुणवत्ता की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर मॉनिटरिंग एंड ऑडिट अथॉरिटी बनाने का फैसला किया गया है.
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद निर्माण योजनाओं की ऑडिट और मॉनिटरिंग के लिए जल्द ही कैबिनेट में एक प्रस्ताव लाया जाएगा और अथॉरिटी का गठन किया जाएगा. निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी पर प्रभावी रोक और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए इस अथॉरिटी के गठन का निर्णय किया गया है. वहीं कुछ समय पहले इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुतीकरण भी दिया जा चुका है.